Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बंजारी माता मंदिर में चोरी करने आया चोर को पकड़ा,किया पुलिस के हवाले पूछताछ जारी*

*बंजारी माता मंदिर में चोरी करने आया चोर को पकड़ा,किया पुलिस के हवाले पूछताछ जारी*



दुर्गूकोंदल ।ग्राम हाहालद्दी के ग्रामीणों की सूचना दुर्गूकोंदल पुलिस ने बंजारी मंदिर से एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है।‌ पुलिस मौके से एक बाईक, लोहा कटर, वायर कटर, हथौड़ा, मोबाइल और टार्च जप्त किया है। चोर जिस बाईक में चोरी करने पहुंचा था, पुलिस को चोर ने कि वह बाईक चोरी का है, जिसे चोरी की घटना को अंजाम देने जाने आने में उपयोग करता है, दुर्गूकोंदल पुलिस के पूछताछ में चोर ने बताया कि इसके साथ 2अन्य चोर भी साथ में थे, जो भाग गये। चोर ने दुर्गूकोंदल पुलिस के सामने कबूल किया है, कि वह चोरी की गैंग में शामिल है, दंतेश्वरी मंदिर बासला की चोरी सहित कई चोरी की घटना में शामिल रहा है। वर्तमान में अन्य घटनाओं में शामिल होने की अंदेशा से पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में नाबालिग चोर से 12सितम्बर को सुबह से देर शाम तक पूछताछ जारी है।

 ग्रामीण अनिल सिन्हा, प्रवीण सिन्हा, पंकज सिन्हा, गोवर्धन नरेटी ने बताया कि 11बजे रात्रि को मंदिर पारा के युवक ताला तोलने की आवाज सुनकर सूचना किया। और चोर होने की आशंका मुस्तैदी बंजारी मंदिर पहुंचे। और चोर को पकड़ने सफलता पाई। चोर कटर से ताला तोड़कर अंदर घुसा था। और मंदिर के दान पेटी को तोड़ने और बंजारी मंदिर की गहने चोरी करने की फिराक में था। इससे पहले ही हमने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिन्हा ने बताया कि हाहालद्दी मंदिर प्रबंध समिति के जांबाज साथियों ने निर्भिक होकर चोर को चोरी करने से पहले ही पकड़ा और पुलिस को सुपुर्द किया। राकेश गावड़े ने ताला तोड़ने की आवाज सुनकर सुचना देकर मंदिर में चोरी होने बचा लिया। चोर कै पकड़ने वाले जांबाज साथियों को मां बंजारी की आशीर्वाद मिले। और दुगुनी तरक्की करें। मंदिर समिति अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी अज्ञात चोर ने चोरी करने की नीयत से मंदिर में घुसा था। दान पेटी तोड़ सारे रकम चोरी कर ले गया था, चोर ने सबूत मिटाने सीसी टीवी के डीवीआर को अपने साथ ले गया था। लेकिन दुर्गूकोंदल पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम रही। इस बार मंदिर समिति के सदस्यों ने चतुराई दिखाते हुए चोर को पकड़ कर खुद पुलिस के हवाले कर दिया है। और चोरी की घटना को नाकाम कर दिया है। थाना दुर्गूकोंदल की एसआई जयमोहन पदमाकर ने बताया कि 11सितम्बर की रात्रि को हाहालद्दी के ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करने पहुंच चोर को पकड़ने की सूचना दिये। मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोर नाबालिग है। पूछताछ में अन्य चोरी की घटना शामिल होना बताया है। कुछ महिने पूर्व बासला की दंतेश्वरी मंदिर में भी चोरी की घटना हुई है। इसलिए भानुप्रतापपुर पुलिस और दुर्गूकोंदल पुलिस मिलकर पूछताछ कर रहे हैं। एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि बंजारी मंदिर में एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ जारी है। क्षेत्र की अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ किया जा है।

Post a Comment

0 Comments