Ticker

6/recent/ticker-posts

Janjgir: मंदिर की घंटी ,दान पेटी और चांदी का मुकुट चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही*

*मंदिर की घंटी ,दान पेटी और चांदी का मुकुट चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही*

*रिपोर्टर :-राजेन्द्र रत्नाकर*



जांजगीर चाम्पा :-  मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गेंदराम पटेल द्वारा  रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18.09.2024 को सुबह 5:00 करीब सिद्ध बाबा मंदिर बर्रा का पुजारी मंदिर  पूजा करने गया तो देखा कि मंदिर में लगे दो नग घंटी और दान पेटी जुमला कीमती 6500 रुपए को अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गए है की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 361/ 24  धारा 331,(4)305 BNS कायम किया गया


⏩इसी प्रकार प्रार्थी शिव प्रसाद साहू निवासी मिसदा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 17.09.2024 की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी द्वारा बर्रा मोड़ के पास के पास हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मुकुट वजनी 40 तोला को अज्ञात चोरी के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए  है की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र 363/24 धारा 331(4)305 BNS कायम कर विवेचना एवं आरोपी पता साजी में लिया गया 


⏩  *श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन* में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा चोरी गए माल की पतासाजी हेतु अलग- अलग दो टीम बनाकर रवाना किया गया था जरिए मुखबीर सूचना मिला की सहदेव पटेल को घटना दिनांक के दिन रात्रि में मंदिर के आसपास घूमते हुए देखा गया है, जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया आरोपी के द्वारा अपने साथी चंद्रशेखर पटेल के साथ दोनों जगह की मंदिरों से घंटी, चांदी के मुकुट और दान पेटी को चोरी करना बताए एवं अपने घर  में चांदी के  मुकुट और घंटी को छुपाना बताया और चंद्रशेखर पटेल के पास में दान पेटी को होना बताया आरोपीयो के निशान देही पर चांदी का मुकुट, घंटी को जप्त किया गया एवम दान पेटी को तालाब में फेकना बताया जिसे बताए अनुसार तालाब के अंदर जाल फेकवाकर दान पेटी को बारामद किया गया  , आरोपीयो के द्वारा सिद्ध बाबा शिव  मंदिर और बर्रा मोड़ हनुमान जी के मंदिर से चोरी करने के आरोप में पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को   विधिवत गिरफ्तार कर   न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया ।


 ⏺ उपरोक्त कार्यवाही में  निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक संतोष केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद केशी, आरक्षक जनक राम कश्यप, अनील कुर्रे, श्याम कुमार शांते  का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे