बालोद
लोकेशन -रुदा
तारीख 25/10/24
आज गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय कुंवरसिंह निषाद ने गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत रुदा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित फीकल स्लज ट्रीटमैंट प्लांट(FTSP) का लोकार्पण किया!*
*अपने संबोधन में माननीय विधायक ने क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस प्लांट की कुल क्षमता 30 कि.ली./सप्ताह है जो कि एक प्राकृतिक आधारित समाधान है,ऐसे उपचारित स्लज का उपयोग बाग-बगीचे एवं कृषि कार्य मे किया जा सकता है!सूखे स्लज का उपयोग जैविक खाद के रूप में किया जा सकता है!*
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष श्री भोजराज साहू,विधायक प्रतिनिधि तरुण पारकर,सागर साहू, सरपंच भगवान दास देशलहरे,पूर्व सरपंच जागेश्वर बारले,वेदराम टंडन,दिलीप बारले,अतिरिक्त सीईओ महेंद्र जांगड़े,दीनबंधु देशमुख,वीरेंद्र निषाद सहित प्लांट का संचालन करने वाले महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments