Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: प्रेस विज्ञप्ति*

*प्रेस विज्ञप्ति*

*दिनांक 17.10.2024*


आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर दिनांक 17.10.2024 को यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर व्यापारीयों/दुकानदारों का यातायात कार्यालय बालोद में लिया गया मीटिंग।


पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली पर्व के आयोजन हेतु सी मार्ट बालोद एवं बाल मंदिर स्कूल के सामने वाहनों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया।


आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने एवं व्यापारीयों से अपने दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से सामान लगाकर व्यवसाय नहीं करने की अपील किया गया। 




श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री देवंाश सिंह राठौर, यातायात प्रभारी श्री राकेश ठाकुर एवं थाना कोतवाली बालोद प्रभारी निरीक्षक श्री रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में आज दिनांक 17.10.2024 को आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर बालोद शहर में यातायात व्यवस्था/बाजार व्यवस्था के विषय पर यातायात कार्यालय में व्यापारी संघ/दुकानदारो की मीटिंग लिया गया। मीटिंग के दौरान बालोद शहर के वयस्तम मार्ग जैसे घड़ी चौक से सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं मधुचौक में मालवाहक वाहनों के प्रवेश समय प्रातः 10.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक निषेध किया गया है। शहर के सी मार्ट, बाल मंदिर स्कूल, कन्या शाला स्कूल, पुराना नगर पालिका में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंंग के रूप में चिन्हांकित किया गया है। 


इस मीटिंग के दौरान व्यापारीयों को रात्रि 08.30 बजे के बाद एवं प्रातः 10.30 बजे के पुर्व तक सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनो से समानो के लोडिंग-अनलोडिंग करने हेतु निर्देश दिया गया है। व्यापारीयों से अनुरोध किया गया कि अपने दुकानों के सामने चारपहिया वाहनों की पार्किंग न करने दे एवं दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावे साथ ही एक कैमरा का फोकस रोड़ में करने हेतु आग्रह किया गया जिससे किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने की स्थिति महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया जा सकें। 

 

पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा अपील किया गया कि वाहन चालक निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनांे की पार्किंग करें एवं व्यापारीयों/दुकानदारांे के द्वारा अपने दुकानोें के सामने अनाधिकृत रूप से सामान फैलाकर व्यवसाय नहीं करंे साथ ही अपने दुकानो के सामने पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह रखने की हिदायत दी गयी। मीटिंग में सोहन लाल जैन, राजू पटेल, प्रवीण टीनखेडे, पूनमचंद गुप्ता, पवन बाफना, दीपक साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, चितरंजन सोनी, धरम टाटीया, रेखचंद देवांगन, भवानी शंकर शर्मा, हरजीवन दास, गुप्ता बर्तन भंडार एवं गुड्डा गैरेज संचालक, अन्य व्यापारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे