Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: प्यार में फांसा दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की कर दी हत्या*

*प्यार में फांसा दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की कर दी हत्या*


रिपोर्टर--जयविलास शर्मा 


*हत्या से पहले दुष्कर्म किया गला दबाकर कर दी हत्या फिर लाश फेंकी कुएं में 



गरियाबंद --जिले के विन्द्रानवागढ थाना  चौकी क्षेत्र में प्रेमजाल में फांस कर 18 वर्षीय प्रेमिका का हत्या करने का मामला सामने आया है।मामले पर परिजन के शिकायत के बाद पुलिस को जल्द ही सफलता मिल गयी।शिकायत बाद जिले के पुलिस महकमे के मुखिया निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधिकारी जितेंद्र चंद्राकर और मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बाजीलाल सिंह ने टीम गठित कर पतासाजी शुरू कर दिया। हत्या के मामले पर संलिप्त 22 वर्षीय प्रेमी बालाराम मलिक जो ओडिशा नुआपाडा के कटिंगपानी गांव का है और पिपरछेडी थाना के  मडवापथरा गांव के 30 वर्षीय सहयोगी धनीराम नेताम को उनके इकबाले जुर्म के बाद गिरफ्तार कर लिया है।


*शादी का बढ़ने लगा था दबाव  हत्या के पहले दुष्कर्म*


आरोपियों द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार आरोपी बालाराम मृतिका को प्रेम जाल में फांसे दो तीन माह हुआ था 15 अक्टूबर को  हत्यारा ने फोन पर बातकर परियाबहारा रोड पर  मिलने को बुलाया 16अक्टूबर के रात 9 बजे युवती अपने सहेली के साथ मिलने आयी ।आरोपी उसे पास के जंगल में ले गया मृतिका के मना करने पर भी उसके साथ दुष्कर्म किया शादी के दबाव बढ़ने पर आरोपी  युवक ने गला दबाकर हत्या कर दी।मृतिका की मां ने 17 अक्टूबर को दाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखाया था।


*जंगल से लाकर लाश कुंआ में फेंका,फेंकने से पहले सहयोगी ने ईंट से सर पर मारा*


रिपोर्ट के बाद आला अफसरों के निर्देश पर पुलिस पतासाजी में जुट गयी।जांच के दौरान पुलिस को गांव की एक महिला के द्वारा पता चला  बोइरगांव के कुंवर सिंह के खेत के कुंआ में किसी महिला का शव है पुलिस जब मौके पर पहुंचकर शव बहार निकाला तो पता चला ये वही युवती का है जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।मामले पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आगे की विवेचना शुरू कर दिया और उसमें  पुलिस को सफलता भी मिली उसने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मामले की पूरे कारवाई में उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर गंगवार, सहायक उपनिरीक्षक जोहान ध्रुव और अशोक साहू,मनीष वर्मा सहित प्रधान आरक्षक रामेश्वर महिलांगे, चुडामणी देवता,आरक्षक गंगाधर सिन्हा,कृतेश प्रजापति 

परमेश्वर, दुर्गेश,इंदल, मोतीलाल के अलावा महिला आरक्षक धनेश्वरी साहू,कंचन की बड़ी भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे