Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Balod: 658 वें दिन स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान

लोकेशन  सेक्टर 7 भिलाई

संजय कुमार 



हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 658 वें दिन स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर सड़क 05 सेक्टर 07 भिलाई नगर।ग्राम नवागांव(पुरदा), दुर्ग।सियादेवी मंदिर, बालोद।ग्राम कुरमातराई धमतरी। मैत्री बाग, भिलाई। में साफ सफाई कर लोगों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया।अनावश्यक खरपतवार को उखाड़ा गया एवं प्लास्टिक झिल्ली आदि अवांछित कचरे को इकट्ठा कर निर्धारित स्थान में डाला गया एवं पूर्व लगे हुए पौधे जो पेड़ का आकार ले रहे हैं उनकी निंदाई गुड़ाई करके पानी से अच्छी तरह सिंचाई किया गया ताकि पौधा हरा भरा रहे।प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि यदि हर कोई स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होकर जिम्मेदारी से कार्य करें तो वो दिन दूर नहीं अपना देश हरा भरा, स्वच्छ रहेगा।

इस पुनीत कार्य में भिलाई नगर से प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,सरोज टहनगुरिया, निकिता शिंगणे,जयेश शिंगणे, भानु शंकर बेलचंदन,मधु कुमार देशमुख,भानु सिंह साहू,भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल, उमेद साहू, सुधीर गढ़ेवाल, शिव कुमार शुक्ला,शिवा,रेजी कुमार नायर, पुरुषोत्तम लाल स्वर्णकार,दाऊलाल बघेल, भागीरथी सिन्हा शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments