लोकेशन रिसाली भिलाई
संजय कुमार
हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 92 वें स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य संरक्षक बिरेन्द्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर भूरी डबरी शिव मंदिर,सरस्वती कुंज ईस्ट, रिसाली,भिलाई नगर में साफ सफाई कर दोना,पत्तल,प्लास्टिक झिल्ली आदि अवांछित कचरे को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला गया एवं एवं डबरी के आसपास पड़ी हुई झिल्ली कागज वगैरह कचरे को वहां से हटाकर डस्टबिन में डाला गया ताकि यह झिल्ली प्लास्टिक बॉटल डबरी में जाकर उसके पानी को गंदा ना करें। जिससे डाबरी का पानी हमेशा साफ रहे और गंदे पानी से होने वाली खाज़ खुजली से लोग बचे रहें। इसके पश्चात रास्ते में आने वाली पेड़ के टहनियों की कटाई छंटाई किया गया जिससे रास्ते में आने जाने वालों को तकलीफ न हो। इसके पश्चात् सरस्वती कुंज ईस्ट के स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति की टीम को स्वच्छता सामाग्री एवं समिति का ड्रेस कोड, बैनर,पोस्टर भेंट किया। प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि हमारी टीम द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान करने से कई स्थानों पर लोग जागरूक हो रहे हैं। सीधी बात है गंदगी फैलेने के जिम्मेदार इंसान ही है अगर हर कोई स्वच्छता का ध्यान रखकर कचरा इधर उधर न फेंककर डस्टबिन में डालें तथा समय-समय पर ग्राम पंचायत,नगर निगम के सफाई कर्मचारी गाड़ी लेकर आते रहते हैं उन्हें कचरा दे दें। खुले में शौच न करें ना ही किसी को कराएं अपने अपने शौचालय का इस्तेमाल करें इससे भी स्वच्छता बनी रहेगी।
इस पुनीत कार्य में भिलाई नगर से प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,निकिता शिंगणे,भानु शंकर बेलचंदन,उमेद साहू,कुंवर सिंह देशमुख,मधु कुमार देशमुख, सुधीर गढ़ेवाल,सुरेंद्र साहू, रामगोपाल साहू, शत्रुघ्न साहू,भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल,हरिश्चंद्र यादव,अनिल साहू,भगवती लाल साहू, मोहन,कामदेव साहू,डी आर जंघेल,बी पी उइके,जे आर लहरी, हरीश कुमार सिन्हा शामिल हुए।
0 Comments