लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद की शशि काला ठाकुर नें अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज मे मनाया
घरौंदा पहुंच वहां के वृद्धा आश्रम मे मनाया अपना जन्मदिन
आज बालोद नगर के समाज सेवी संस्था भगत सिंह रक्तवीर परिवार की एक बहन कुमारी शशि कला ठाकुर ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर घरौंदा स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ एवं सुख आश्रम वृद्धा आश्रम पहुंचकर अपना जन्म दिवस मनाया जिसमें सभी लोगो को नाश्ता के रूप में इटली खिलाई गई एवं बिस्किट और चॉकलेट बाट अपना जन्म दिवस मनाया जिसमें नगर के समाज सेवी संस्था भगत सिंह रक्तवीर के सभी सदस्यों ने बधाई एवं इस नेक कार्य की प्रशंसा की जिसमें महेश पटेल, पायल ठाकुर, मनीष सेन, संजय सरकार रविन्द्र नेताम, चुन्नी साहू, शशिकला ठाकुर एवं सांस्था अध्यक्ष भाई दिलीप कौशिक भी शामिल हो कर इस नेक कार्य पर प्रशंसा किए
0 Comments