रावली नाला में काम चालू होने से क्षेत्रवासी में हर्ष का माहौल - विकास राजु नायक
क्षेत्रवासियो को बारिश में अब समस्या होगी कम
दुर्गूकोंदल| विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम परभेली एवं सोनादई के मध्य स्थित कई वर्षों से बहुप्रतिक्षित रावली नाला में भाजपा सरकार के बनते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से क्षेत्रवासियो में ख़ुशी का माहौल है जिसे भाजपा नेता विकास राजु नायक, संतो दुग्गा, सतीश जैन, तेजप्रताप आमले, सियाराम जैन, देवजी देहारी, राहुल राय, संतु नरेटी नें कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार रावली नाला पर पुलिया निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों कों आवेदन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार जैसे छत्तीसगढ़ में पुनः बनी तब से लम्बे समय से चल रहें मांगो को देखते हुए हमारे क्षेत्रवासियों की समस्याओ कों सुनते हुये, भाजपा सरकार मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन का फॉर्मूले को अपनाती हुये सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार ने बहुप्रतीक्षित मांग राऊलीनाला में पूल बनाने की क्षेत्रवासियों की मांग थी, जिसे छत्तीसगढ़ भाजपा शासन द्वारा जिला निर्माण समिति कांकेर के द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है जो की विशेष रूप से आम नागरिकों और क्षेत्रवासियों के विशेष प्रयास पर यह सौगात क्षेत्रवासियों को मिला है जिसे क्षेत्रवासी काफी खुश है और बहुत जल्दी राऊवली नाला पुल का निर्माण हो जाएगा जिसे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी | वर्षा काल की दिनों में लगभग चार माह तक पानी का तेज बहाव होता है जिसके कारण गांव का संपर्क टूट जाता है जिससे क्षेत्र के लगभग 10 से 12 गांव के रहवासी एवं स्कूली बच्चे अपने आवश्यकताओं का सामान लेने के लिए राऊलीनाला को जान जोखिम में डालकर बेखौफ होकर नाला को पार करते हैं यदि किसी ग्रामीण की रात में अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाए तो बड़ी मुश्किल में नाला पार कर उसे अस्पताल या डॉक्टर तक लेकर जाते हैं ऐसे में या अधिक जोखिम भरा होता है तथा ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वही जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जाने मजबूत बच्चे ग्राम जाड़ेकुर्से परर्भेली एवं आसपास के गांव के स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए लोहतर पढ़ने जाने के लिए रावली नाला को पार करना पड़ता है, तेज बहाव के कारण नाले पर पुलिया के अभाव में स्कूल कॉलेज पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है नाला के दोनों छोड़ में पक्की सड़क बनाने के बावजूद नाला में पूल का निर्माण नहीं हो पाया था उसे भाजपा सरकार ने अपने पहले ही सत्र में डेढ़ करोड़ रूपये का बजट में पास कर क्षेत्रवासियों के लम्बे समय से मांग को पूर्ण किया| जिससे क्षेत्रवासियों में खुशियों की लहर दौड़ रहीं है जिसमें राजकुमार उसेंडी, बीरेंद्र दुग्गा, शिवनाथ दीवान, मुकेश गावड़े देवेंद्र सोरी, सहित समस्त क्षेत्रवासियों कों शुभकामनायें दी |
0 Comments