Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: रावली नाला में काम चालू होने से क्षेत्रवासी में हर्ष का माहौल - विकास राजु नायक

रावली नाला में काम चालू होने से क्षेत्रवासी में हर्ष का माहौल - विकास राजु नायक 


क्षेत्रवासियो को बारिश में अब समस्या होगी कम 





दुर्गूकोंदल| विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम परभेली एवं सोनादई के मध्य स्थित कई वर्षों से बहुप्रतिक्षित रावली नाला में भाजपा सरकार के बनते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से क्षेत्रवासियो में ख़ुशी का माहौल है जिसे भाजपा नेता विकास राजु नायक, संतो दुग्गा, सतीश जैन, तेजप्रताप आमले, सियाराम जैन, देवजी देहारी, राहुल राय, संतु नरेटी नें कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार रावली नाला पर पुलिया निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों कों आवेदन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन इस बार  भारतीय जनता पार्टी की सरकार जैसे छत्तीसगढ़ में पुनः बनी तब से लम्बे समय से चल रहें मांगो को देखते हुए हमारे क्षेत्रवासियों की समस्याओ कों सुनते हुये, भाजपा सरकार मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन का फॉर्मूले को अपनाती हुये सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार ने बहुप्रतीक्षित मांग राऊलीनाला में पूल बनाने की क्षेत्रवासियों की मांग थी, जिसे छत्तीसगढ़ भाजपा शासन द्वारा जिला निर्माण समिति कांकेर के द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है जो की विशेष रूप से आम नागरिकों और क्षेत्रवासियों के विशेष प्रयास पर यह सौगात क्षेत्रवासियों को मिला है जिसे क्षेत्रवासी काफी खुश है और बहुत जल्दी राऊवली नाला पुल का निर्माण हो जाएगा जिसे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी | वर्षा काल की दिनों में लगभग चार माह तक पानी का तेज बहाव होता है जिसके कारण गांव का संपर्क टूट जाता है जिससे क्षेत्र के लगभग 10 से 12 गांव के रहवासी एवं स्कूली बच्चे अपने आवश्यकताओं का सामान लेने के लिए राऊलीनाला को जान जोखिम में डालकर बेखौफ होकर नाला को पार करते हैं यदि किसी ग्रामीण की रात में अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाए तो बड़ी मुश्किल में नाला पार कर उसे अस्पताल या डॉक्टर तक लेकर जाते हैं ऐसे में या अधिक जोखिम भरा होता है तथा ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वही जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जाने मजबूत बच्चे ग्राम जाड़ेकुर्से परर्भेली एवं आसपास के गांव के स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए लोहतर पढ़ने जाने के लिए रावली नाला को पार करना पड़ता है, तेज बहाव के कारण नाले पर पुलिया के अभाव में स्कूल कॉलेज पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है नाला के दोनों छोड़ में पक्की सड़क बनाने के बावजूद नाला में पूल का निर्माण नहीं हो पाया था उसे भाजपा सरकार ने अपने पहले ही सत्र में डेढ़ करोड़ रूपये का बजट में पास कर क्षेत्रवासियों के लम्बे समय से मांग को पूर्ण किया| जिससे क्षेत्रवासियों में खुशियों की लहर दौड़ रहीं है जिसमें राजकुमार उसेंडी, बीरेंद्र दुग्गा,  शिवनाथ दीवान, मुकेश गावड़े  देवेंद्र सोरी, सहित समस्त क्षेत्रवासियों कों शुभकामनायें दी |

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे