Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: धान खरीदी व्यवस्था को लेकर महासंघ की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न*

 *धान खरीदी व्यवस्था को लेकर महासंघ की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न*


*सोमवार से समिति प्रभारी सहित स्टाफ की अलग रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज होगी*



दुर्गूकोंदल, 09 नवम्बर 2025।

धान खरीदी व्यवस्था एवं कार्यस्थल संचालन से जुड़ी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से आज महासंघ की गूगल मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में समिति स्तर पर जिम्मेदारियों के स्पष्ट निर्धारण के साथ कार्य में अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में सामूहिक सहमति से निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी समितियों में समिति प्रभारी, समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की उपस्थिति एक अलग रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। साथ ही यह भी तय किया गया कि बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर संबंधित कर्मचारी से 1000 रुपये अनिवार्य वसूली की जाएगी। उपस्थिति एवं अनुपस्थिति संबंधी जानकारी संबंधित व्हाट्सऐप समूहों में साझा की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।महासंघ प्रतिनिधियों ने सभी 2058 समितियों के समिति प्रभारियों को सतर्क रहने एवं अपने अधीन कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, चौकीदारों, विक्रय लिपिकों एवं लेखा कर्मियों को भी समय पर उपस्थित रहने के लिए अवगत कराने को कहा। बैठक में कहा गया कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले समिति स्तर पर समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित होना आवश्यक है, जिससे खरीदी कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अब तक किए गए आंदोलन को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी कार्यों को नियमानुसार एवं निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत संचालित करके प्रशासनिक स्तर पर समन्वय बनाए रखा जाएगा। प्रतिनिधियों का कहना था कि संबंधित मांगों के समाधान हेतु वार्ता प्रक्रिया जारी है और सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा की जा रही है।प्रदेश प्रचार मंत्री श्री भाईलाल देवांगन ने कहा कि समितियों में कार्यरत सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी धान खरीदी व्यवस्था के मुख्य कार्यकर्ता हैं और उनकी सक्रिय एवं जिम्मेदार उपस्थिति से व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित होगी। उन्होंने सभी कर्मियों से संयम, अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। उक्त जानकारी आदिम, जाति सहकारी समिति संघ दुर्गूकोदल के सदस्य संतु राम पांडे, भानुप्रतापपुर से आत्माराम कल्लो जिला अध्यक्ष भूपत सिन्हा ने दी है।

Post a Comment

0 Comments