*दो लाख तीस हजार मूल्य के 22 नग हीरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
*देवभोग पुलिस की बड़ी कारवाई माइनिंग एक्ट के तहत भेजा जेल
गरियाबंद --एक तरफ जिले वरिष्ठ अधिकारियों का फरमान तो दूसरी ओर थाना क्षेत्रों में हीरा,गांजा,शराब, वन्य प्राणियों के तस्करी पर अंकुश लगाने गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्यवाही से माफिया जगत में डर का माहौल ये बता रही हैं की गरियाबंद पुलिस अवैध कारोबार को खत्म करना चाहती है। गरियाबंद पुलिस की इसी कारवाई के कड़ी बीते रविवार को देवभोग पुलिस ने दो लाख तीस हजार मूल्य के 22 नग हीरों के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर माइनिंग एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।
*दो संदेही,आई टी आई कालेज के समीप, मुखबिर की सूचना तलाशी में निकले किमती हीरें*
बीते रविवार को देवभोग पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली दो संदेही तस्कर जिसमें से एक ओडिशा चंदाहाण्डी के झूलेनबर के 30 वर्षीय खीर सिंह मांझी और दूसरा पायलीखण्ड जुगाड के 27 वर्षीय हरीशंकर नेताम देवभोग आईटीआई कालेज के समीप घंटों से रूके है।और ग्राहक के इंतजार में थे,सूचना पर देवभोग पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंच घेराबंदी कर तलाशी लिया तो उनके पास 22 नग हीरें बरामद हुए।
*आरोपीयों से कुल मिलाकर चार लाख के सामग्री बरामद*
देवभोग पुलिस ने जिन आरोपियों को हीरों के साथ गिरफ्तार किया है उनके पास से 23000 रूपये के 22 नग हीरों के अलावा 35000 बाजार मूल्य की एक बाईक,दो मोबाइल फोन को मिला कर चार लाख रूपये के सामग्री बरामद किये गये है।
*माइनिंग एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कारवाई*
देवभोग पुलिस ने मामले पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुये 303(2),3(5) खनिज अधिनियम 1957 तथा 21(4) माइनिंग एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

0 Comments