*युवक के मौत का सड़क, प्रशासन,किसान या स्वयं, कौन जिम्मेदार?*
*सड़कों पर धान की ढेरी,मिंजाई से लोगों का जान खतरे में प्रशासन मौन
गरियाबंद --वक्त फसल कटाई का है ऐसे में सड़कों पर फसल की ढेरी व बीच सड़क पर मिंजाई से लोग परेशान हैं और सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं।ऐसा ही कुछ घटना बीते शनिवार के शाम टीकरापारा नाला के पुल पर घटित हो गया,अपने गृह ग्राम लौट रहे बसीर मोहम्मद, विकास साव और सोहन नायक पुल में रखे फसल के ढेरी के कारण हादसे का शिकार हो गये।हादसा इतना जबरदस्त था की हादसे में बुरी तरह घायल हुये बसीर मोहम्मद और विकास साव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग ने उच्च चिकित्सा केंद्र रैफर कर दिया, रायपुर के मेकाहारा में जिंदगी और मौत की लडाई के बीच युवक विकास साव जिदंगी का जंग हार गया। रविवार के रात 10 बजे युवक की मौत हो गयी खबर गांव तक पहुंचा तो एक और गांव में मातम छाया है तो वहीं दूसरी और सड़क में रखे फसल को मौत का जिम्मेदार मानते हुये लोगों में भारी आक्रोश हैं।
*परिवार से बेटा छीन गया आखिर जवाबदेही कौन लेगा?*
देवभोग खुटगांव के जिस युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी वो परिवार का चहेता बेटा था ग्रामीणों के अनुसार ना युवक नशा में थे ना ही रांग साइड ड्राइव की कोई बात थी अचानक मौत बनकर सड़क पर रखे फसल सामने आ गया और उससे बचने चालक युवक ने थोड़ा साइड किया की आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी तीनों युवक हादसे का शिकार हो गये और गम्भीर हालत में जिंदगी से जुझ रहा विकास दुनिया छोड़कर चला गया।बीते 27 अक्टूबर को क्षेत्र के कुछ युवकों ने सड़क पर धान मिंजाई को लेकर एसडीएम को शिकायत की थी पर प्रशासन ने इस बात पर कोई सुध नहीं ली।सड़कें पहले की अपेक्षा चौड़ी हो गयी है,अब रहा सवाल किसान का फसल को सड़क पर ढेरी करना या मिंजाई करना क्या सही है? उनकी नागरिक बोध क्या होनी चाहिये? ये किसान को भी तय करना होगा।ऐसे में सवाल खड़ा होता है युवक के मौत का आखिर जवाबदेही कौन लेगा?
*युवकों में आक्रोश प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो करेंगे चक्का जाम*
शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो क्षेत्र के युवकों में जमकर नाराजगी है खुटगांव के ग्रामीण व युवकों का कहना है जिस गलतीयों के कारण युवक की जान गयी जिस किसान ने अपने कटे फसल को सड़क पर रखा था,जिस वाहन के ठोकर के शिकार हुये उन पर कोई कारवाई नहीं हुयी या स्थानीय प्रशासन ने ऐसे लापरवाही पर ध्यान नहीं दिया तो सड़क आंदोलन राह अख्तियार करने मजबूर होंगे।
*क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मुनादी की जरूरत सड़कों पर ना रखें फसल की ढेरी और ना हो मिंजाई*
हादसे के बाद गुस्साये क्षेत्र युवकों की मांग है क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मुनादी हो ताकि सड़कों के बीज किसान कटी फसल ना रखें और मिंजाई भी ना हो वहीं सड़कों के बीच मिंजाई को लेकर एसडीएम को किये गये शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने अभी इस संबंध में कोई विचार नहीं किया है।

0 Comments