Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Rajnandgaon: जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन मे शामिल हुई***

*जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन मे शामिल हुई***



 राजनांदगांव।खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पठानढोड़गी में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामवासियों एवं शाला परिवार  के सहयोग से संपन्न हुआ। प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू शामिल हुई। अध्यक्ष गीता घासी साहू ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।प्रतियोगिता में 80 मीटर 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर और 600 मीटर दौड़ बोरा दौड़, लंबी कूद, गोला फेक सुरैली कुर्सी, रेले रेस,खो- खो कबड्डी, रस्सा कसी,गोली चम्मच आदि खेलों का आयोजन किया गया। पूरे खेल के दौरान उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर  श्रीमती संध्या महेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य,मनोज कुमार निषाद सरपंच, महेश कुमार चंद्रवंशी,पी डी साहू, एस एल  चतुर्वेदी, मंजू चंद्रवंशी, लगनी बाई,केशव राम निषाद, जमीदार कंवर,शंकर पटेल, धन्नु लाल साहू,महादेव चंद्रवंशी, गोविंद यादव,चित्रागन साहू, विवेकानंद साहू,प्रताप सिंह कंवर मंथीर निषाद,गणेश साहू,मंदराजी चंद्रवंशी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा*

Post a Comment

0 Comments