*पिछला भुगतान को लेकर मिलर्स एसोशिएशन ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन*
देवभोग_ मिलर्स एसोशिएशन ने सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप बताया पिछला भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक व मानसिक स्थिति खराब हो रही है अब तब तक धान का उठाव नहीं करेंगे जब तक पिछला भुगतान ना मिल जाये ।
लंबित भुगतान की मांग को लेकर राइस मिलर एक बार फिर असहयोग आंदोलन छेड़ दिया है।देवभोग राइस मिलर्स एसोशियसन के पदाधिकारियों ने आज देवभोग तहसीलदार चितेश देवांगन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है,जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले दो वित्तीय वर्ष का विभिन्न भुगतान रोका गया है,उसका भुगतान किया जाए।
मिलर्स के इस फैसले से एक बार फिर धान खरीदी पर संकट मंडराते दिख रहा है।क्योंकि जिले के 90 खरीदी केंद्रों में से ज्यादातर में खरीदी की सीमा बफर लिमिट पार कर गया है।किसी तरह उठाव शुरू होने से कई केंद्रों को राहत मिलना शुरू हो गया था,लेकिन मिलर्स के फैसले से प्रशाशन एक बार फिर सकते में आ गया है।
*20 दिसंबर तक बंद रखेंगे काम*
राइस मिलर्स एसोशियसन के अमितेश अवस्थी,दिनेश अग्रवाल,आशिफ मेमन,आरिफ मेमन,हरीश साहू ,निखिल माहेश्वरी,आनंद शारडा ने बताया कि सरकार ने पहले वायदा किया था लेकिन कैबिनेट में भुगतान का जिक्र नहीं किया। प्रदेश एसोशिएशन में लिए गए निर्णय के हवाले से बताया कि 20दिसंबर तक खरीदी केंद्रों से उठाव नहीं कर असहयोग आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।21 दिसंबर को राजधानी आमसभा होगी जिसमें आगामी कार्यक्रम का फैसला लिया जाएगा।तहसीलदार चितेश देवांगन ने कहा कि मिलर्स एसोशियसन द्वारा लंबित भुगतान की मांग को लेकर माननीय सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है,द्वारा उचित माध्यम से मांगो को अवगत कराया जाएगा
0 Comments