Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: सायबर ठग नाईजीरियन (मूल निवासी घाना गणराज्य) को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।*

*जिला राजनांदगांव(छ.ग.)* 

*सायबर ठग नाईजीरियन (मूल निवासी घाना गणराज्य) को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।*

 




*"SHADI.COM"  पर फेक प्रोफाईल बनाकर युवती से किया था 15,72,000/- रूपये की आनलाईन ठगी।* 

*एक विदेशी नाईजेरियन निकला सायबर फायनेंशियल फ्रॉड का आरोपी।* 

*आरोपी का वीजा एवं पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने उपरांत भी दिल्ली में अवैधानिक तरीके से था निवासरत।* 

*आरोपी को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर दिनांक 12.12.2024 को माननीय न्यायालय तीसहजारी कोर्ट नई दिल्ली में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर राजनांदगांव लाया गया।* 

*आरोपी के अवैध रूप से भारत में रहने की सूचना घाना गणराज्य के दूतावास दिल्ली को दी गई।* 

*नाईजेरियन आरोपी के द्वारा कई भारतीयों के बैंक खातों (म्यूल एकाउण्ट) व फर्जी सीम का उपयोग कर दिल्ली में रह कर रहा था ठगी।* 

*आरोपी जॉनसन सेमुअल द्वारा अपने भारतीय महिला सहयोगी के साथ मिल कर किया जा रहा था ठगी।* 

 *आरोपी के सहयोगी महिला आरोपी द्वारा भारतीय फर्जी बैंक खाता तथा सीम उपलब्ध करायी जाती थी।* 

*आरोपी के कब्जे से ठगी मे उपयोग किये गये 01 लैपटाप, 04 नग एण्ड्राईड मोबाईल एवं पासपोर्ट किया गया जप्त।* 

*आरोपी वर्तमान में भी कई भारतीय महिलाओं से सम्पर्क कर ठगी करने के फिराक में था।* 

*थाना डोंगरगांव एवं सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही।* 

 *आरोपी :- जॉनसन सेमुअल पिता सेमुअल, उम्र-40 साल, निवासी जी-81 संत नगर एक्सटेंशन, शहपुरा, थाना तिलक नगर, नई दिल्ली, स्थायी पता- N-18 Ejigbo State lagos, Country – Nigeria* .विवरण :-  दिनांक 29.07.2024 को प्राथि्र्ाया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात आरोपी द्वारा shadi.com  की प्रोफाईल आईडी आलोक देशपांडे के नाम से प्रार्थिया से विवाह के संबंध मे बात कर स्वयं को यूनाईटेड किंगडम मे कार्यरत होना बताया एवं जल्द ही भारत वापस लौटकर प्रार्थिया से शादी कर घर बसाने की बात कहीं गयी। उसी दौरान दिनांक 11.07.2024 को प्रार्थिया के पास एक अनजान महिला के द्वारा फोन कर बताया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयर पोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आये हैं, उस मुद्रा को भारतीय मुद्रा मे एक्सचेंज करने के लिये प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी, उसी दौरान अज्ञात आरोपी आलोक देशपांडे ने भी प्रार्थिया को कॉल कर बोला कि पैसों की अर्जेन्ट जरूरत है साथ ही लगातार इमोशनल ब्लेकमेलिंग कर विभिन्न बैंक खातों में कई किस्तो मे कुल 15,72,000/- रूपये प्रार्थीया से डलवा कर ठगी कर लिया हैं साथ ही घटना मे प्रयुक्त सभी मोबाइल को बंद कर दिया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 189/2024 धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, विवेचना के दौरान सायबर सेल राजनांदगांव के माध्यम से उक्त shadi.com की प्रोफाईल आईडी, मोबाईल धारक का पतासाजी किया गया एवं उपयोग किये गये shadi.com के आईडी के संबंध में तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपी का पतासाजी किया गया। उक्त मोबाईल धारक का लोकेशन दिल्ली तिलक नगर होना पाया गया और घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी डोंगरगांव  दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक  उपेन्द्र कुमार शाह एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक  विनय पम्मार के नेतृत्व में थाना डोंगरगाव व साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखण्डी संतनगर एक्सटेंशन पर आरोपी के ठिकाने पर रेड कार्यवही किया गया जहाँ आरोपी किराये के मकान मे रह रहा था। आरोपी जानसन सेमुअल पिता सेमुअल, उम्र- 40 साल, वर्तमान निवासी डब्ल्यू.जेड.जी.-81 संत नगर एक्सटेंशन, शाहपुरा, थाना तिलक नगर, नई दिल्ली, स्थायी पता- N-18 Ejigbo State lagos, Country – Nigeria  (जो दिल्ली आने से पूर्व नाईजीरिया में निवासरत था) को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया एवं गवाहों के समक्ष धारा- 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन मे अपराध घटित करते हुये ठगी में उपयोग किये गये 01 नग लैपटाप एवं  04 नग मोबाईल पेश किया, जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया गया एवं आरोपी के द्वारा दिल्ली में रह कर अपने एक अन्य भारतीय महिला सहयोगी के द्वारा ठगी करना बताया जो कि उक्त आरोपी को ठगी करने हेतु कई फर्जी बैंक खाता तथा सीम उपलब्ध कराती थी, उसके एवज में 50 प्रतिशत कमीशन लेती थी साथ ही साथ ठगी का पैसा खातों में आने पर ए.टी.एम. से निकासी कर प्रदाय करती थी। आरोपियों के द्वारा एक राय होकर कम्प्युटर/ ईलेक्ट्रानिक संसाधनों का उपयोग कर स्वयं की पहचान छिपाकर किसी अन्य के नाम से प्रतिरुपित कर धोखाधड़ी किये जाने से प्रकरण में धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 66 डी आईटी एक्ट जोड़ी गयी है। प्रकरण सदर में आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपी जॉनसन सेमुअल पिता सेमुअल, उम्र-  40 साल, निवासी जी -81 संत नगर एक्सटेंशन, शहपुरा, थाना तिलक नगर, नई दिल्ली, स्थायी पता- N&18 Ejigbo State lagos, Country – Nigeria  को दिनांक 11.12.2024 को विधिवत गिर0 किया गया । आरोपी जॉनसन सेमुअल सितम्बर 2018 को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था जिसके वीजा तिथि 2022 को ही समाप्त होने के बावजूद दिल्ली में अनाधिकृत रूप से रह रहा था जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से घाना गणराज्य के दूतावास कार्यालय में दी गई है आरोपी जॉनसन सेमुअल वर्तमान में ठगी के उद्देश्य से कई भोली भाली भारतीय महिलाओं से shadi.com  के माध्यम से विभिन्न भारतीय नामों से फेक प्रोफाईल बनाकर सायबर ठगी कर रहा था और वर्तमान में भी सक्रिय था जिसे मौके पर घटना में प्रयुक्त विभिन्न इलेक्ट्रानिक डिवाईस एवं अन्य साक्ष्यों के साथ रंगेहाथ पकड़ कर अन्य भारतीय महिलाओं के साथ भविष्य में होने वाले सायबर ठगी की घटना का रोकने में राजनांदगांव पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगावं प्रभारी निरीक्षक  उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि. विजय साहू, आर0 गौरव सेंडे, म0आर0 अभिलाषा सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी  निरीक्षक विनय पम्मार, आर0 हेमंत साहू, अमित सोनी, परिवेश वर्मा एवं आदित्य सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे