उदयपुर@कर्म कट्ठरा जंगल में एक लोनर हाथी ने जमाया डेरा, डर से कटाई हुआ बंद।
उदयपुर@सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर के कर्म कट्ठरा जंगल में एक लोनर हाथी ने 10 दिन से आकर डेरा जमाया हुआ है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्म कट्ठरा एक ऐसा जंगल है जिस जंगल में हाथी सूअर भालू हिरण कोटरा सांभर नीलगाय समेत खरगोश और अन्य जंगली जानवर निवास करते हैं जिस जंगल में हाथियों का भी आए दिन डेरा जमा रहता है झुंड में 10 की संख्या में तो कभी 12 की संख्या में कितने हाथी आए और दूसरी जंगल की ओर पलायन हो गए किंतु एक लोनर हाथी 10 दिवस से आकर कर्मकट्ठरा जंगल में डेरा जमाया हुआ है जो 10 दिन से जंगल में सोता है और रात को आसपास के गांव में निकलकर लगे फसल को जैसे आलू सरसों गन्ना और खलिहान को खाकर पुनः जंगल में वापस चला जाता है परसा खदान घाटबर्रा होते हुए एक लोनर हाथी भटक कर कर्म कट्ठरा जंगल में रामनगर होकर प्रवेश किया है 10 दिवस बीत चुका है जो लोनार हाथी कर्म कट्ठरा जंगल में डेरा जमाया हुआ है जिससे आसपास के लोग भयभीत हैं जो लोनर हाथी ग्रामीणों के द्वारा आज जंगल में घुसकर देखा गया है लोनार हाथी के प्रवेश करने से कर्म कट्ठरा जंगल का कटाई बंद हो गया है। इसी प्रकार से खूंखार जंगली जानवर यदि जंगल में निवास करें तो कर्म कट्ठरा जंगल काटना और दोहन होने से बच सकता है
0 Comments