Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Gariyaband: बेड टच मामले में कलेक्ट्रेट से लौटी छात्राओं के दो गुट में तु-तु मैं- मैं*

*बेड टच मामले में कलेक्ट्रेट से लौटी छात्राओं के दो गुट में तु-तु मैं- मैं*


*मैनपुर हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य सहित शिक्षकों पर बेड टच,मानसिक प्रताड़ना के लगे गम्भीर आरोप 




गरियाबंद --जिले के मैनपुर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गतिरोध थमने का नाम  नहीं रहा है।बीते सोमवार को छात्र -छात्राओं का एक जम्बो प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्राचार्य सहित समस्त स्टाप पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था वहीं पुरूष शिक्षकों पर बेड टच का आरोप भी लगाया था पर वहां से उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा उनके शिकायत को कलेक्ट्रेट में नहीं सुनी गयी  छात्राओं का कहना है जिला के अधिकारी उनकी नहीं सुनी रहे हैं जायें तो जाये कहां?


*क्या है पूरा मामला? और क्यों छिड़ी हुई है स्कूल में जंग?*


दरअसल हायर सेकंडरी स्कूल मैनपुर में 20 साल से पदस्थ व्याख्याता हरिनारायण सिंह को वहां के एक महिला शिक्षिका के शिकायत पर हटा दिया गया है, वहां के विद्यार्थी और पालक महिला शिक्षिका के आरोप को गलत ठहरा रहे हैं और  हटाने का विरोध जता रहे हैं शिक्षक हरिनारायण सिंह को वापस लाना चाहते हैं  पर स्थानीय शिक्षा प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन उनकी नहीं सुनी रही है इस बात पर स्कूल में जंग छिड़ी हुई है।


*कलेक्ट्रेट में कहा गया राजनिति करते हो टीम भेजेंगे कौन सही कौन गलत?*


सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर पुरूष शिक्षकों पर बेड टच और प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया लिखित ज्ञापन भी सौंपा छात्राओं ने कहा कलेक्ट्रेट में उन्हें राजनिति करते हो कहां गया मामले पर  अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने कहा टीम बनाकर भेजेंगे तीन दिन में प्रतिवेदन आयेगा जांच के बाद अगर बनती है तो कारवाई की जायेगी।


*दूसरे दिन छात्राओं के दो गुट में तु- तु मैं- मैं,बढ़ सकता है गतिरोध*


इधर छात्र छात्राओं के शिकायत कर लौटने के बाद दूसरे दिन स्कूल में गतिरोध बढ़ गया है छात्राओं के दो गुट में तु-तु मैं-मैं शुरू हो गया है।उधर पालकों में भी आक्रोश दिख रहा है पालकों कहना है यदि शिकायत पर कारवाई नहीं होती है आरोप लगे शिक्षकों को नही हटाया जाता है तो गतिरोध बढ़ सकता है नाराज़ विद्यार्थी भी कारवाई ना होने पर गौरव गरियाबंद के तहत होने वाले परीक्षा को नहीं दिलायेंगे।


*समझाने में असफल हुये स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि*


जब दो गुटों में तु -तु मैं- मैं की  खबर स्कूल से निकल कर बहार आयी तो वहां के अधिकारी बीईओ महेश पटेल,बीआरसी शिवकुमार नागे और जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम भाजपा नेता योगेश शर्मा विद्यार्थियों को समझाने स्कुल पहुंचे थे पर उनकी समझाइश असफल हुये क्योंकि स्कूली बच्चे मानने को तैयार नहीं है।


*छात्रों के शिकायत की जांचेगी पांच सदस्यीय जांच दल*


कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने मैनपुर हायर सेकंडरी स्कुल के विद्यार्थियों के शिकायत के जांच के लिये सहायक संचालक,परसूली छिंदौला, पांडुका,कुर्रुभांठा के प्राचार्यो को टीम में शामिल किया गया है  मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला प्रशासन ने जांच दल में दो प्राचार्या को शामिल किया है जो 3 दिवस के भीतर शिकायत की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे।

Post a Comment

0 Comments