*झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली फिर एक आदिवासी की जान*
*ना कोई डिग्री ना कोई साधन फिर भी जिलेभर के सभी ब्लाकों में लोगों के जान से खेल रहे हैं सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टर
गरियाबंद --एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज ने ग्रामीण आदिवासी की जान ले ली बीते 23 अगस्त को गरियाबंद के पेंड्रा निवासी जागेश्वर देवदास सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर पुरूषोत्तम ध्रुव पिता दुलकूराम उम्र 45 वर्ष के अस्पताल के इलाज का पेचक्रिप्शन पेश कर ओडिशा के नुवापडा जिला के कोमना से आकर गांव में डिस्पेंसरी चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर संजू एवं बबलू उर्फ थबीर ताण्डी पिता खेत्र ताण्डी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक पुरूषोत्तम के शव का पोस्टमार्टम करा कर पंचनामा के बाद मामले पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
*भगंदर के गलत सर्जरी से गयी आदिवासी युवक की जान*
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी युवक को भंगदर की बीमारी था जिसके इलाज के लिये झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज कराया बिना कोई सुरक्षा उपकरणों के झोलाछाप डॉक्टर ने उसका सर्जरी कर दिया और इस सर्जरी के लिये मृतक परिवार से मोटी रकम लेकर आर्थिक क्षति पहुंचाई जब पिडित पुरूषोत्तम की हालत बिगड़ने लगी तो उसे किसी बड़े हास्पीटल में इलाज कराया तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी।इस प्रकार गलत सर्जरी और गलत दवाई के कारण झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की जान चली गयी।
*अपराधिक मानव वध की धारा के तहत भेजा जेल*
शिकायत के बाद मानव वध बीएनएस की धारा 105,3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गयी कई जद्दोजहद के बाद ओडिशा के नुआपडा जिला के कोमना ब्लाक के दुरियापडा से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ के बाद अपराध स्वीकार करने पर 28 अक्टूबर को न्यायलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
*उरमाल में भी ओड़िया डॉक्टर के पास भी ना कोई डिग्री ना कोई साधन*
मैनपुर ब्लाक के उरमाल में ओड़िया डॉक्टर के नाम से डिस्पेंसरी चलाने वाला झोलाछाप डॉक्टर भी बिना कोई डिग्री और साधन के वर्षों से इलाज कर रहा है इनके गलत इलाज से आसपास गांव के कई ग्रामीण को इंफेक्शन की खबर आये दिन चर्चा का विषय होता है। स्वास्थ्य प्रशासन की जिला टीम आती तो है पर इस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं कर सकी है।कहां जाता है की ये झोलाछाप डॉक्टर राजनितिक ऊंची पैठ भी रखता है जिसके चलते कारवाई नहीं हो सका है।

0 Comments