Ticker

6/recent/ticker-posts

Janjgir: बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

*बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर  ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*


*रिपोर्टर :-राजेन्द्र रत्नाकर*



जांजगीर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कमलेश देवांगन निवासी अमोदा थाना नवागढ़ के द्वारा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुख्तार अली व उसका पुत्र  गांव में किराना दुकान व ऑनलाइन लेन-देन का काम करवाते थे कुछ दिनों के बाद मुख्तार अली व उसका पुत्र  ने खुद का बैंक होना बताया कि उनके बैंक में पैसा जमा करने पर हर माह एक से दो प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा इनकी बात पर ग्रामीणों ने विश्वास करके उनके पास पैसा जमा करने लगे पीड़ितों के  द्वारा किश्त किश्त के रूप में पैसा जमा करते थे ,   प्रार्थी कमलेश देवांगन के द्वारा भी दिनांक 22/ 6/2017 से 1/6/2020 तक कुल 24 किस्तों में 23 लाख 30000 रुपए जमा किया है इसके अलावा गांव के अन्य 20-25 लोग भी  लाखों रुपए पैसा जमा किए हैं पैसा जमा करते समय मुख्तार अली के द्वारा सभी लोगों को एक छोटी-छोटी डायरी को पास बुक जैसा बनकर  मुख्तार अली किराना पोस्ट अमोदा चांपा 495668 एवं AEREOLD TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED AMODA का सील लगा कर अपना हस्ताक्षर करके  पावती देता था , प्रार्थी एवं अन्य लोगों  के द्वारा घरेलू काम हेतु पैसा की जरूरत पड़ने पर मुख्तार अली व उसके पुत्र से पैसा मांगने  पर आज देंगे कल देंगे कह कर बोलते थे,  इस प्रकार सेआरोपियों के द्वारा लगभग 50 से 60 लाख रुपए का ठगी किया गया है 2 से 3 वर्ष पूर्व मुख्तार अली व उसका पुत्र गांव अमोदा  छोड़कर परिवार सहित रायपुर चला गया तब प्रार्थी और अन्य ग्रामीणों को शंका हुआ कि  मुख्तार अली और उसके पुत्र के द्वारा सभी के साथ  पैसा लेकर धोखाधड़ी किया है पैसा लेकर फरार हो गया है पैसा वापस मिलने के इंतजार में पीड़ित रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे थे परन्तु जब पैसा मिलने की उम्मीद खत्म हो जाने  से  थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 03/25 धारा 420,34 ipc कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी मुख्तार अली निवासी हाल रायपुर को सकुनत से पकड़ा जिसको पूछताछ कर करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


   उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा,  महिला प्रधान  स्वाती गिरोलकर ,आरक्षक बलराम यादव, कुलदीप खूंटे, टुकेश्वर डनसेना एवम अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे