बालोद
लोकेशन गूडरदेही
तारीख 13/01/25
*आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के द्वारा जनपद/नगर पंचायत गुंडरदेही के अधिकृत प्रत्याशी चयन हेतु नियुक्त समस्त पर्यवेक्षक, जोन एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई!
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोजराज साहू ने बैठक में बताया कि दिनांक 24/10/024 को ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के विस्तारित बैठक में प्राप्त सुझावों एवं पारित निर्णय के आधार पर जनपद पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों एवं नगर पंचायत के 15 वार्ड में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है,जो कि आम नागरिकों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा एवं समन्वय कर सक्रिय एवं जीतने योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे!जिला कांग्रेस कमेटी बालोद की अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे लगन से सूक्ष्मतापूर्वक सर्वे का कार्य सम्पन्न करें!कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को एवं सभी वर्गों को टिकिट वितरण में प्राथमिकता दिया जाए तो निश्चित ही पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना परचम फहराएगी!*
*बैठक को संबोधित करते हुए गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवरसिंह निषादजी ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के कुशासन,बढ़ती अपराध एवं धान खरीदी में किसानों को रही परेशानियों को मुद्दा बनाकर पंचायत चुनाव में हम जनता के बीच जाएंगे!समस्त कांग्रेसजनों से इस विषम परिस्थिति में एकजुट होकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को जीताने का निवेदन किया!*
*बैठक का संचालन महामंत्री मोंटू चंद्राकर एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री तामेश्वर देशमुख ने किया*
इस अवसर पर के के राजू चंद्राकर,मो सलीम,जोन अध्यक्ष सलीम खान,मानसिंह देशलहरा,तरुण साहू,रूपचंद जैन,डोमन देशमुख,रामस्वरूप साहू,संतोष निषाद,सेक्टर प्रभारी तरुण पारकर,अभिषेक यादव,लिखन निषाद,गोपी राम साहू,प्रीतम ठाकुर,पवन सिन्हा,नीलकंठ टंडन,तुलसी साहू,दिनेश साहू,निजानंद चंद्राकर,शिवकुमार साहू,गिरेन्द्र यादव, दीपक साहू एवं श्रीराम ठाकुर उपस्थित रहे!
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments