ओड़िसा राज्य से सटे कोरंगामाल में भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा की गई, पहुंचे भक्तगण
नितीश कुमार ( ब्यूरो चीफ जशपुर )
फरसाबाहर विकास खंड क्षेत्र के कोरंगामाल में भगवान जगन्नाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई जिसमें गांव के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, परेवांआरा, भालूमुंडा , अंकिरा , तुमला, खारीबाहर सहित ,बुजुर्ग ग्रामीण एक जुट हो कर कीर्तन भजन किया गया, बताया जा रहा है की महिलाओं सहित बच्चों भगवान जगन्नाथ का पूजा अर्चना किया गया, जिसमें क्षेत्र भर के महिलाओं रविवार की शाम 5 बजे से रात भर जगन्नाथ भगवान की पूजा करेंगे, जानकारी के मुताबिक प्रत्येक साल 26 जनवरी को कोरंगामाल के गोटिया पारा में रंगा रंग नाटक सहित भजन कीर्तन किया जाएगा ,जहाँ भारी संख्या में ओड़िसा सहित इलाके भर के महिलाओं पुरुष शामिल हो कर कार्यक्रम को देखने पहुंचे हुए है ,जहाँ अनेक प्रकार की दुकाने सज गई है, ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है,
0 Comments