गणतंत्र दिवस के मौके पर पत्रकार कल्याण महासंघ छःग का कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
दुर्ग टंकी मरोदा में 76 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पत्रकार कल्याण महासंघ छःग का नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया, वृक्ष रोपण किया गया,इस उपलक्ष में ध्वजा रोहण करने के पश्चात कार्यकर्म में सैकडो की संख्या में जन मानस उपस्थित हुवे व इस कार्यकम में मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुप्रीत चोपड़ा व प्रदेशध्यक्ष सेवक दास दीवान पत्रकार कल्याण महासंघ छःग , राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा जय प्रकाश यादव,वार्ड पार्षद विधि यादव, पूर्व एल्डरमेन मोहमद निजाम, वरिष्ठ पत्रकार राजनांदगांव दिनेश नामदेव,पत्रकार राजनांदगांव अनिल सिन्हा, दुर्ग से पत्रकार रोहितास भुवाल, धर्मेंद्र गुप्ता व अन्य पत्रकार समलित हुवे जिसमें दुर्ग जिला अध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी हनु नायक ने सबका आभार व्यक्त किया है,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments