सीएचसी पाली में अस्थि और नस पीड़ितों को मिल रहा लाभ*
👉🏼 प्रसिद्ध डॉ हेमंत खुटिया दे रहे सेवा *सीएचसी पाली में अस्थि और नस पीड़ितों को मिल रहा लाभ*
👉🏼 प्रसिद्ध डॉ हेमंत खुटिया दे रहे सेवा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में अब न्यूरो, नस रोग, वात रोग, साइटिका, अस्थि व्याधि से पीड़ितों के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ हेमंत खुटिया की सेवा मिलने के बाद पीड़ितों को काफी लाभ मिल रहा है.
CHC कटघोरा मे पदस्थ डॉ हेमंत खुटिया की गिनती क्षेत्र के नामचीन विशेषज्ञ अस्थि चिकित्सक के रूप में होती है. अब वे CHC पाली में प्रत्येक गुरुवार को सप्ताह में एक दिन सेवा दे रहे हैं.उनकी वैकल्पिक पदस्थापना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के अस्थि और नसों से पीड़ित रोगी बड़ी संख्या मे पहुँच रहे हैं.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में स्वास्थ्य सेवा को अत्याधुनिक बनाने शासन सुविधाओं का विस्तार कर रहा है .रोगी की जांच,ऑपरेशन के लिए विभिन्न प्रकार के मशीन स्थापित भी किए जा रहे हैं लेकिन विशेषज्ञों, चिकित्सको की कमी से इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. जैसे फिजियो के लिए विशेष रूप से जिम बनाया गया है. जिसमें विभिन्न प्रकार के लाखो रुपये के समान भी लगाए गए थे जो अब कबाड़ मे तब्दील हो गए हैं क्यूंकि कोई फिजियो स्पेशलिस्ट, ट्रेनर की भर्ती नहीं हुई है. लेकिन अब डॉक्टर खुटिया की सेवा देने से इस जिम के दिन फिरने की संभावना है. पाली क्षेत्र के मरीज पहले साइटिका, नसों के रोग, अस्थि रोग के लिए बिलासपुर जैसी जगह पर निर्भर थे. जहां आने जाने में इलाज कराने में धन और समय लगता था, लेकिन अब यही सुविधा पाली में मिलने लगा है .विशेषज्ञ डॉ खुटिया के उपचार से मरीज को स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है. मरीज ने उनकी सेवा सप्ताह में कम से कम तीन दिन तक बढ़ाने की मांग की है .इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की भी मांग की गई है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में अब न्यूरो, नस रोग, वात रोग, साइटिका, अस्थि व्याधि से पीड़ितों के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ हेमंत खुटिया की सेवा मिलने के बाद पीड़ितों को काफी लाभ मिल रहा है.
CHC कटघोरा मे पदस्थ डॉ हेमंत खुटिया की गिनती क्षेत्र के नामचीन विशेषज्ञ अस्थि चिकित्सक के रूप में होती है. अब वे CHC पाली में प्रत्येक गुरुवार को सप्ताह में एक दिन सेवा दे रहे हैं.उनकी वैकल्पिक पदस्थापना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के अस्थि और नसों से पीड़ित रोगी बड़ी संख्या मे पहुँच रहे हैं.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में स्वास्थ्य सेवा को अत्याधुनिक बनाने शासन सुविधाओं का विस्तार कर रहा है .रोगी की जांच,ऑपरेशन के लिए विभिन्न प्रकार के मशीन स्थापित भी किए जा रहे हैं लेकिन विशेषज्ञों, चिकित्सको की कमी से इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. जैसे फिजियो के लिए विशेष रूप से जिम बनाया गया है. जिसमें विभिन्न प्रकार के लाखो रुपये के समान भी लगाए गए थे जो अब कबाड़ मे तब्दील हो गए हैं क्यूंकि कोई फिजियो स्पेशलिस्ट, ट्रेनर की भर्ती नहीं हुई है. लेकिन अब डॉक्टर खुटिया की सेवा देने से इस जिम के दिन फिरने की संभावना है. पाली क्षेत्र के मरीज पहले साइटिका, नसों के रोग, अस्थि रोग के लिए बिलासपुर जैसी जगह पर निर्भर थे. जहां आने जाने में इलाज कराने में धन और समय लगता था, लेकिन अब यही सुविधा पाली में मिलने लगा है .विशेषज्ञ डॉ खुटिया के उपचार से मरीज को स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है. मरीज ने उनकी सेवा सप्ताह में कम से कम तीन दिन तक बढ़ाने की मांग की है .इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की भी मांग की गई है.
0 Comments