चौकी चिखली पुलिस की त्वरित कार्यवाही,
हत्या का आरोपी गिरफ्तार,
एक माह पूर्व विवाद का बदला लेने के लिए किया हत्या,
योजना बनाकर किया हत्या
घटना मे प्रयुक्त छोटा तलवार जप्त
प्रार्थी नन्दुराम विश्वकर्मा पिता प्रभुराम विश्वकर्मा उम्र 60 साल साकिन चंदन नगर मोतीपुर ओपी चिखली जिला राजनांदगांव रिपोर्ट दर्ज कराया कि भांजा मृतक छबिलाल विष्वकर्मा मेरे साथ विगत 02-03 साल से मेरे घर मे रह कर काम करता था जिसे शाम करीबन 04 बजे नवागांव मंडई देखने के लिए भेजा था शाम करीबन 05ः00 बजे मै नवागांव मंडई देखने के लिए आया तभी अवंती बाई चौक नवागांव परमेष्वर साहू के घर के सामने मेन रोड पर भांजा छबिलाल विष्वकर्मा रोड किनारे चोट आने से खुन से लथपथ पड़ा था भांजा का जबड़ा, बांए हाथ की हथेली जीतू खरे निवासी मोतीुपर के द्वारा कोई धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है एवं भाग गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त मामला की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया, बाद पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, के दिशानिर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की पता साजी हेतु तत्काल बजरंगपुर नवागांव, मोतीपुर रवाना किया गया पतासाजी कर आरोपी को बजरंगपुर नवागांव मे छीपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल दबीश देकर आरोपी जितेन्द्र खरे उर्फ जीतू पिता आनंद खरे उम्र 28 साल साकिन मोतीपुर चंदन नगर पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकडा गया, कड़ाई से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो आरोपी द्वारा एक माह पहले मोहल्ले मे विवाद हुआ था देख कर बड़बड़ता था घुरता था जिससे मै अपमानित महसुस करता था अपमान का बदला लेने के लिए छबिलाल विश्वकर्मा को जान से मारने के लिए योजना बनाया और बजरंगपुर नवागांव स्थित शंकर मंदिर का लोहे का छोटा तलवार को निकालकर रखा था कि दिनांक 26.01.25 को छबिलाल विश्वकर्मा पगडंडी रास्ते से अकेले वापस आ रहा था तो मौका देखकर तलवार से छबिलाल विश्वकर्मा के चेहरे व शरीर पर वार का हत्या करना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना मे प्रयुक्त लोहे का छोटा तलवार को जप्त कराया। बाद आरोपी को विधिवत दिनंाक 27.01.2025 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र.आर. अंजीत नेताम, समारूराम सर्पा, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर. सुनील बैरागी, मनोज जैन, किशोर मार्बल, मिर्जा असलम बेग, आदित्य सोलंकी, अभिषेक बघेल एवं सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, आर. मनीष वर्मा, धीरज ड़ड़सेना, जीवन ठाकुर, मनोज खुंटे का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments