Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: महेन्द्रपुर में पाइपलाइन पर लाखों खर्च के बावजूद ये है हाल


  महेन्द्रपुर  में पाइपलाइन पर लाखों  खर्च के बावजूद ये है हाल


पाइप में क्षति, कई घरों में नहीं आ रहा पानी



दुर्गूकोंदल ।ग्राम महेंद्रपुर   में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी बन चुकी है। गांव में पानी सप्लाई डेढ़ साल पहले शुरू की गई थी। पाइपलाइन में कई जगह लीकेज होने से पानी व्यर्थ बह जाता है। इसकी वजह से गांव के ऊपरी भाग में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कोई दूरसंचार कम्पनी अपनी केबल लाइन बिछाने जेसेबी से गढ़ढे खुदवाकर उसे पाटने का काम  चल रहा था ।इसी दौरान पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाया है जिसकी वजह से कुछ घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।


 महेंद्रपुर   में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी बनाने के बाद पानी सप्लाई भी शुरू की जा चुकी है लेकिन


गांव के 25 प्रतिशत घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। गांव में योजना के तहत  लाखों  खर्च कर पाइप कनेक्शन विस्तार के साथ टंकी निर्माण काम पूरा हो चुका है। टंकी दो वर्ष पहले बन चुकी है तथा डेढ़ वर्ष पहले पानी सप्लाई शुरू की जा चुकी है लेकिन कई जगह पाइप लाइन में लीकेज की समस्या है। बजेश्वर नरेटी, कलेष जैन, प्रदीप सलाम,राकेश जैन,विष्णु जैन,जलेन्द्र जैन ,सुरेश जैन,दिनेश जैनका कहना है जेसेबी आपरेटर की लापरवाही से  पाइप लाइन को काट दिया है जिसकी वजह से लीकेज हो रहा है।  महेंद्रपुर स्कूल पारा में ज्यादा समस्या है।आती रहती है। कई ग्रामीणों की शिकायत है उनके घरों में बिल्कुल भी पानी नहीं आता है। पीएची विभाग से  टूटे हुए पाइप को सुधारकर जल सप्लाई को सुचारु रूप से चालू करने ग्रामीणों ने मांग की है।

Post a Comment

0 Comments