*कृषि ट्रेड का कराया गया एस एस सी असेसमेंट व सर्टिफिकेशन !*
जिला - सक्ति, जैजैपुर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर मे समग्र शिक्षा के द्वारा संचालित नविन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि ट्रेड के विधार्थियों का लेवल 2 (कक्षा 10वी ) मे स सी कराया जाना होता है | संस्था के विधार्थियो का नई दिल्ली एन स डी सी के स्तर माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर मार्गदर्शन से आए कृषि के एस एस सी मूल्यांकनकर्ता स्मृति ध्रुव (व्यख्याता ) द्वारा लेवल 2 के विद्यार्थियों का प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा संपन्न कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया आधुनिक प्रणाली के कृषि व बागवानी के प्रोजेक्ट एवं पोर्टफोलियो का भी अवलोकन उनके द्वारा किया।मूल्यांकनकर्ता ने आगामी बोर्ड परीक्षाओ के लिए विद्यार्थियों को विषय मे बेहतर प्रदर्शन करने के अग्रिम शुभकामनाये दी। विद्यार्थियो द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उधमिता एवं कौशल विकाश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा जो की पुरे भारतवर्ष मे सम्बंधित जॉब रोल के लिए मान्य होगा। संस्था के प्राचार्य श्री एस बी सोनवानी एवं कृषि के प्रशिक्षक भूपेंद्र कुमार कड़वे के मार्गदर्शन मे संपन्न कराया गया।पुरे प्रक्रिया के दौरान संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
CG VISION TV NEWS
विज्ञापन एवं न्यूज़ के लिए संपर्क करें
छत्तीसगढ़ Vision tv न्यूज जिला संवाददाता महेन्द्र कुमार खांडे के साथ जितेन्द्र पटेल की रिपोर्ट
6263892848,, 9303039345
0 Comments