बालोद
लोकेशन -सिकोसा
तारीख 17/02/25
गूडरदेही जनपद के प्रत्याशी नई जानकारी मिलते ही बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
आधी रात को बीमार बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जनपद सदस्य प्रत्याशी आसिफ गहलोत ने,,,,, चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड नंबर 15 रेलवे कॉलोनी सिकोसा में कस्तूरी बाई चौरे की पोती को रात्रि में अचानक तबीयत खराब हो जाने पर शकुंतला हॉस्पिटल गुंदर दही जनपद प्रत्याशी आसिफ गहलोत ने अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया चौरे परिवार में सभी लोग मेला मंडई गए थे सिर्फ परिवार में दो ही महिलाएं थी अस्पताल आने के लिए कोई साधन नहीं था इसी बीच आसिफ को यह बात पता चली तो उन्होंने अपनी स्वयं की वहां पर छोटे बच्चों को अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया एवं वह लगातार मानवता के लिए क्षेत्र में कार्य करते हैं एवं इस कार्य को देखकर क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments