Ticker

6/recent/ticker-posts

Churiya: आपकी सहभागिता से ही हम विकास की नई इबारत लिखेंगे :- किरण रविन्द्र वैष्णव

आपकी सहभागिता से ही हम विकास की नई इबारत लिखेंगे :- किरण रविन्द्र वैष्णव 



जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी किरण रविन्द्र वैष्णव विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर सम्मानित ग्रामीणजनों से भेंट की और उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुना। किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि आपका सहयोग और समर्थन हमारे लिए ऊर्जा का कार्य करता है,मेरा  संकल्प है कि क्षेत्र के हर गांव का समग्र विकास हो और जनता को सभी आवश्यक सुविधाएँ सहज रूप से मिलें। आपकी सहभागिता से ही हम विकास की नई इबारत लिखेंगे मोदी जी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के साथ हम जिला पंचायत क्षेत्र को विकास की दिशा में आगे बढ़ायेंगे।आप सभी का एक एक वोट जिला पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है। आने वाले 20 फरवरी को फावड़ा और बेलचा छाप पर मुहर लगाकर आप के अपन बेटी ल आशीर्वाद प्रदान कर क्षेत्र की सेवा करें के अवसर प्रदान करहुं। कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार किया है। छुरिया नगर को ठगने वाले अब गांव में आ गये है।इन सभी को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली राज्य की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना, किसानों के हित में निर्णय लेते हुए 3100 रुपये में धान खरीदी, 2 वर्ष का बकाया धान बोनस, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 5 लाख तक ऋण, भूमिहीन परिवारों को सालाना 10 हजार रुपए सहायता और 18 लाख गरीब परिवारों के पक्का आवास के सपनों को साकार किया है। पांच साल तक मुफ्त आनाज वितरण जैसे अनेकों योजनाएं संचालित हो रही है।निश्चित रूप से मैं जिला पंचायत क्षेत्र की मतदातागण मुझे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 से सेवा करने का अवसर प्रदान करते हैं तो विकास की गति ट्रिपलइंजन की रफ्तार से मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से क्षेत्र के विकास करूंगी।

Post a Comment

0 Comments