­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*




*सूरजपुर।* डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को ग्राम टांगर थाना कांसाबेल जिला जशपुर निवासी प्रार्थियां आरती कौशिक ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.02.2025 को सपरिवार भांजा के शादी में शामील होने अग्रसेन भवन विश्रामपुर आये थे शादी होने के बाद दिनांक 15.02.25 के करीब 4.30 बजे सभी सो रहे थे तभी कोई अज्ञात चोर कमरे में घुसकर मेरे पर्स से सोने का कान का टप्स तथा नगदी रकम 4 हजार रूपये चोरी कर लिया तथा दूसरे कमरे में सो रही दीदी के पर्स से 1 जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र एवं 1500 सौ रूपये नगदी चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 303(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

थाना विश्रामपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही अभिषेक गुप्ता पिता स्व. प्रेम गुप्ता उम्र 19 वर्ष ग्राम तलवापारा, थाना विश्रामपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर सोने का टप्स, 1 जोड़ी चांदी का पायल, सोने का मंगलसूत्र व नगद 3900 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, प्रधान आरक्षक सोहरलाल पावले, आरक्षक योगेश्वर सिंह, शिवकुमार राजवाड़े, आसिफ अख्तर व कुंदन सिंह सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे