­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025*

*त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025*


*तीसरे व अंतिम चरण में जिले के कटघोरा व पाली ब्लॉक में हुआ मतदान*



*महिला, पुरूष,  युवा, दिव्यांग सहित बुजुर्ग मतदाताओं ने स्वस्फूर्त होकर किया मतदान*


*आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने का किया आग्रह*

कोरबा पाली शशि मोहन

   कोरबा  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तीसरे व अंतिम चरण अंतर्गत आज कोरबा जिले के कटघोरा एवं पाली ब्लॉक में मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता नजर आया। केंद्रों में  सुबह से ही लोगो की लंबी भीड़ बनी रही। बड़े बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला ,पुरूष, युवा सभी वर्ग के   मतदाताओं ने मतदान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समझते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


*युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति दिखा उत्साह*


तीसरे चरण के मतदान में पाली व कटघोरा ब्लॉक में हुए निर्वाचन में पहली बार मतदान कर रहे  युवा मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। उन्होंने अपने मताधिकार के प्रति सजगता दिखाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वस्फूर्त आगे आकर मतदान किया।

कटघोरा ब्लॉक के ग्राम विजयपुर  के मतदान केंद्र में पहली बार  वोट करने आई  सुश्री बबीता कंवर व राधिका कंवर के चेहरे में प्रसन्नता व्याप्त थी। उन्होंने उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी  सहभागिता निभाई। 


*चौहान नवदम्पति ने मतदान कर अच्छे नागरिक होने का दिया परिचय*


विजयपुर के रहने वाले नवदम्पति दिलबोध चौहान व सावित्री ने अपने जीवन का पहला मतदान किया। वोट देकर दम्पति ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।  उन्होंने कहा कि सशक्त  लोकतंत्र के निर्माण में हम सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। निर्वाचन के दौरान हमें  किसी भय, लोभ , प्रलोभन में आए बिना एवं धर्म, जाति,  वर्ग  सम्प्रदाय से ऊपर उठकर योग्य और अच्छे प्रत्याशी को विजयी बनाना चाहिए। तभी देश का चहुँमुखी विकास हो पायेगा। दम्पति ने  अपने अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।


*रश्मि ने आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने का किया आग्रह* 


ग्राम पंचायत अरदा की रहने वाली सुश्री रश्मि रोज के चेहरे में  पहली बार मतदान करने की खुशी साफ नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि देश के प्रगति में हम सभी को आगे बढ़कर योगदान करना होगा। देश के विकास के लिए क्षेत्र का विकास आवश्यक है एवं क्षेत्र का विकास तभी होगा जब हम  सभी योग्य उम्मीदवार को अपना अमूल्य वोट देकर कर विजयी बनाएगें। उन्होंने सभी आमजनों से अपने मताधिकर का उपयोग करने की अपील की।


 *महिला मतदाताओं ने भी  बढ़ चढ़कर किया मतदान*


लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला मतदाताओं ने भी  स्वस्फूर्त आगे आकर हिस्सा लिया। वोट डालने के लिए सभी मतदान केंद्रों में सुबह से ही महिलाओं की लम्बी कतारें लगी हुई थी। विजयपुर मतदान केंद्र में  महिला मतदाता श्रीमती सुमन कंवर, रजनी चौहान, आरती चौहान  सहित अन्य महिलाओं मतदाताओं ने मतदान में आगे आकर हिस्सा लिया एवं लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। 


*दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान कर निभाई अपनी जिम्मेदारी*


*वृद्धा रमुलिया बाई ने व्हील चेयर के सहारे किया मतदान*


*बुजुर्ग मतदाता शुकवार सिंह, राधेश्याम, धनकुंवर ने वोट देकर युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित*


त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तीसरे चरण में  योग्य पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु पुरुष, युवा सहित दिव्यांग व वयोवृद्ध मतदाता अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए सजग नजर आए। युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रही ढेलवाडीह पंचायत के बुजुर्ग महिला रमुलिया बाई ने व्हील

 चेयर के सहारे मतदान किया।  उन्होंने वोट डालकर सभी को वोट करने के लिए  प्रेरित किया।

 इसी प्रकार वृद्धा धनकुंवर, बुजुर्ग राधेश्याम, शुकवार सिंह ने भी मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए युवाओं को मतदान करने  के लिए प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे