*भक्त शिरोमणी माँ कर्मा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 3अप्रैल को,मुख्य अतिथि विधायक मंडावी होंगी*
दुर्गूकोंदल। तहसील साहू समाज दुर्गुकोंदल के द्वारा भक्त शिरोमणी माँ कर्मा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 3 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को सिलपट में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर, विशिष्ट अतिथि मान. श्री टहल सिंह साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़, श्री संदीप साहू कसडोल विधायक एवम राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष साहू समाज एवम विशेष अतिथि श्री गोपी बढ़ाई, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल, आनंद तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल, सोपसिंह आँचला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सुनील बबला पाढ़ी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, श्री गौरीशंकर साहू कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू समाज,कुमानराम गजबल्ला संरक्षक, लक्ष्मीकांत साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज, नंदकुमार अटभैय्या महासचिव, बंशी साहू,सेवक साहू ,हिरवेंद्र साहू,धन्नु साहू,भुनेश्वर साहू, अर्जुन साहू,जितेंद्र साहू,टीकम साहू, सदाराम साहू, अलौकिक हिरवानी, टिका राम साहू ,बसन्ती भालेश्वर सरपंच लोहत्तर, ग्राम गायता पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बोधन साहू तहसील अध्यक्ष दुर्गुकोंदल होंगे। कार्यक्रम में सात परिक्षेत्र सिलपट, भिरागांव, दुर्गुकोंदल, बड़गांव, कापसी, पखांजूर, बान्दे के ग्रामीण साहू समाज सम्मिलित होंगे। कार्यकम में आराध्या साहू बाल पंडवानी गायिका की प्रस्तुति समय 12 बजे से होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शीतला प्रांगण में माता जी की पूजा अर्चना कर प्रातः 11 बजे शोभायात्रा निकाल कर की जावेगी। अतिथि का आगमन 1.30 दोपहर को होगी। तहसील साहू समाज सचिव श्री अरुण साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में साहू समाज के लोग काफी उत्साह के साथ सिलपट मे तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने हुमेश साहू, रामाधार साहू चुम्मन साहू, शत्रुघ्न साहू, सोनाराम साहू,पुरषोत्तम साहू,ओमप्रकाश साहू, खम्हन साहू, गैन्दू साहू, अक्तू साहू के द्वारा तैयारी की जा रही है।
0 Comments