­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: वर्चस्व की लड़ाई से तनावपूर्ण माहौल, पाली बंद का एलान, कोयला विवाद में 16 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

वर्चस्व की लड़ाई से तनावपूर्ण माहौल, पाली बंद का एलान, कोयला विवाद में 16 के खिलाफ दर्ज हुई FIR


कोरबा पाली शशि मोहन



कोरबा जिले के पाली में शुक्रवार देर रात ट्रांसपोर्टर के दो गुटों के बीच गैंगवार हो गई। इस घटना को लेकर पाली नगर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य थानों के प्रभारी और स्टाफ भी पहुंचे। इस मामले में 16 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है।


इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर,वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान, सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अभी भी पाली में तनाव की स्थिति काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।


बताया जा रहा है कि पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सरायपाली बुडबुड खदान की है। जहां रोहित जायसवाल नामक ट्रांसपोर्टर की दूसरे गैंग के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से चले आ रहे कोयला के विवाद को लेकर यह सारा घटनाक्रम सामने आया है।


इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और मृतक के परिजन और उसके लोग पहुंचे तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जमकर बवाल हुआ। गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। मृतक के भाई अनिल जायसवाल ने बताया कि पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत पाली थाना पुलिस से की गई थी। लेकिन उसके द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते यह घटना सामने आई है।


मृतक के भाई ने बताया कि रोशन सिंह ठाकुर के गैंग और उसके भाई लोगों के द्वारा उसके भाई के साथ मारपीट की गई। उसे धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई सराईपाली खदान में कोल लिफ्टर और बिल्टी का काम करता था।


वहीं जिन लोगों ने मारपीट की है। वो भी कोल लिफ्टर और बिल्टी का काम करते हैं। इससे पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बनी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने पर उसके भाई की हत्या हुई। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं।


मृतक के भाई ने बताया कि हत्या थाना प्रभारी विनोद सिंहा के संरक्षण में हुई। मृतक के भाई ने बताया कि इस मामले में एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर का भी हाथ है, जो रोशन सिंह के साथ मिलकर कोयला की हेरा-फेरी करता है। वहीं इस घटना के बाद तत्काल रूप से थाना प्रभारी को हटा दिया गया। युवराज तिवारी को प्रभारी बनाया गया है। वहीं दर्री थाना प्रभारी ललित चन्द्रा को बनाया गया है।


फिलहाल, इस घटना के बाद पाली में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर पाली बंद का ऐलान किया गया है। इसे लेकर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे