Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जनपद सदस्य पीलम नरेटी ने क्षेत्रवासियों का जताया आभार*

*जनपद सदस्य पीलम नरेटी ने क्षेत्रवासियों का जताया आभार*






दुर्गूकोंदल।जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 जनता के अटूट विश्वास और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष समर्थन से जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए श्री पीलम नरेटी ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्रवासियों और सहयोगियों को देते हुए एक **आभार सभा** का आयोजन किया। यह कार्यक्रम उन्होंने अपने चुनावी संघर्ष में साथ खड़े रहे सभी कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं, और माता-बहनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आयोजित किया था। जिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष बिदेसिंह कल्लो जी,जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र भाई टेकाम, दुर्गुकोंदल के सरपंच श्रीमती शाकुंतला नरेटी जी ,व राउरवाही के नव निर्वाचित सरपंच बलराम टेपरिया जी, हानपतरी सरपंच शिवलाल ध्रुव, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतों दुग्गा,मंडल महामंत्री फूलसिंह मंडावी, अशोक जैन, पूर्व सरपंच रामचंद कल्लो, विजय पटेल,शिवलाल नरेटी जी, आनंद राना,कृष्णा पटेल,नरेश कोमरा, गुलशन नेवरा, अनिल उईके, राधे लाल गावड़े, नेमचंद्र दर्रो, चिमन यादव, जनक आरदे, तुका राम पटेल,तुला राम, शारद सोरी, सुखनंदन सोरी,गोकुल यादव, बलि राम नरेटी,मंशा कोवाची, कैलाश नेताम जी, एवं भाजपा  कार्यकर्ता व सभी ग्राम पंचायत बरहेली, चिहरो,राउरवाही के मतदाता सम्मिलित हुए ।

श्री नरेटी ने अपने संबोधन में कहा, *"यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है जिसने मुझ पर विश्वास किया। आप सभी का प्यार, आशीर्वाद और निःस्वार्थ समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।"* उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि *"माताओं और बहनों का आशीर्वाद हमारे समाज की नींव है, और मैं उनके सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित रहूंगा।"*  

कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय निवासियों ने भी अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के प्रति उम्मीदों और सहयोग का भाव व्यक्त किया। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी उम्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री नरेटी ने अंत में कहा, *"यह जीत एक नई शुरुआत है। मैं आपके साथ मिलकर इस क्षेत्र को समृद्धि और एकता की नई ऊँचाइयों पर ले जाना चाहता हूँ।"

Post a Comment

0 Comments