*नवनियुक्त जनपद उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत,सैकड़ों समर्थकों के साथ निकाली आभार रैली*
दुर्गूकोंदल।नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष आनन्द तेता जी का अपने पुरे जनपद क्षेत्र के गाँव गाँव तक आभार रैली गुरुवार, शुक्रवार को निकाला गया, जिसमें सभी जनताओं तक पहुँचने का प्रयास किया।जनता ने खूब आशीर्वाद व सहयोग प्रदान किया। आभार रैली ग्राम पंचायत भीरावाही से शुरू किया गया जिसमें जिसमें सरपंच भीरावाही हिरेसिंह दर्रो जी, वार्डपंच व ग्रामीणों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचयात झिटकाटोला की सरपंच श्रीमती दुर्गा ध्रुव व ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत पर्रेकोड़ो आगमन हुवा परेकोड़ो सरपंच सीता गावड़े व ग्रामीणों से साथ स्वागत वंदन कर पुरे गाँव में भ्रमण करवाया, तथा गाँव की अन्य समस्याए जैसे गली लाइट, सोलर टंकी और विशेष कर महिला समूह के दीदीयों से अजीविका योजना पर चर्चा कर समस्या निदान हेतु अस्वस्थ कराया व पेयजल हेतु अवगत कराया।
अंतिम रैली उपाध्यक्ष के गृह ग्राम पंचयात हाटकोन्दल में पहुचे वंहा की सरपंच श्रीमती हरिषा मण्डावी, साथ में वार्डपंच व ग्रमीण महिलाये के द्वारा स्वागत किया गया। आभार रैली कार्यक्रम में शामिल चारो पंचायत के सरपंच
भीरावाही हिरेसिंह दर्रो, पर्रेकोडो सरपंच सीता गावड़े, झिटकाटोला सरपंच दुर्गा ध्रुव, हाटकोन्दल सरपंच हरिषा मण्डावी, साथ में शामिल सिवनी पंचायत सरपंच उमेश्वरी मण्डावी जनपद प्रतिनिधि सोमदेव कोरेटी, राजू संघोड़िया व चारो पंचायत के ग्रामीण बलवंत यादव, रमेश कावड़े, लकी राज यादव, दीपक यादव, कलेजन तेता,विष्णु राम तेता, रमूला तेता, सुहाता उसेंडी, संतोष, रोहित, सुरेंद, वीरू, चेतन पटेल, पिंटू कोरतिया, आनन्द जैन, देवनाथ जैन, संतोषी, तीजन, पूसाऊ दुग्गा, रवि मण्डावी, रामप्रसाद तारम व अन्य सियान मौजूद रहे।
0 Comments