*छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स के तीन दिवसीय शिविर की तैयारी को लेकर कांकेर में बैठक आयोजित*
दुर्गुकोंदल। छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती की अगुवाई में योगासन स्पोर्ट्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर सेनापति निवास माहुरबंद पारा काँकेर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लेकर शिविर के सफल आयोजन हेतु रणनीति तैयार की।
**बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य**
बैठक में छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स के कोषाध्यक्ष भोजेंद्र साहू, युवा भारत के कोषाध्यक्ष खिलेंद्र साहू, संभाग प्रमुख संभाग बस्तर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संजय वस्त्रकार, उपाध्यक्ष मोहन सेनापति, सचिव कुश साहू, साथ ही प्रो. सुनील साहू, नरसिंह तेता,सविता मरकाम और उत्तम वर्मा जैसे गणमान्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जिन्होंने एक दूसरे को चैत्र नवरात्र प्रतिपदा की एक दूसरे को बधाई दिए।
*शिविर का उद्देश्य*
25,26 व 27 अप्रैल को तीन दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को योगासन स्पोर्ट्स से जोड़कर उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों, प्रतियोगिताओं एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।
*तैयारियों पर चर्चा*
बैठक में शिविर के स्थान, समय 25 से 27 अप्रैल, प्रशिक्षकों का चयन, प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन, आवास-भोजन व्यवस्था और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने शिविर को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।
*अध्यक्ष का संदेश*
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने कहा कि यह शिविर युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और राज्य में योगासन स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आगे आकर इस पहल को सफल बनाने का आह्वान किया। इस शिविर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं को योग एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का एक बेहतर मंच मिलेगा।
0 Comments