*ग्राम पंचायत राऊरवाही के सरपंच बलराम टेपरिया ने 11 बार रक्त दान कर,पुण्य का काम किया*
दुर्गूकोंदल | शासकीय कोमलदेव अस्पताल कांकेर में ग्राम पंचयात राऊरवाही के सरपंच बलराम टेपरिया ने जिला अस्पताल में बीमार स्थिति में भर्ती ग्राम राऊरवाही के निवासी कलीराम टांडिया को एबी पॉजिटिव रक्तदान किया। बलराम टेपरिया सक्रिय रक्तदाता भी हैं।भरत निषाद ने बताया कि अस्पताल में भर्ती के दौरान मरीज को एबी पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी। मरीज को एबी पॉजिटिव रक्त की सक्त जरूरत थी।इस बात की पता पंचायत प्रतिनिधि बलराम टेपरिया को चली तो वो तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। इस पुनीत कार्य से कलीराम टांडिया के स्वास्थ्य में सुधार आया । बलराम टेपरिया ने अब तक 11 बार रक्तदान किया है।उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। मेडिकल सेवा से जुड़े लोग जरूरतमंदों के लिए आगे आएं तो आम लोग भी प्रेरित होंगे। उन्होंने अपील की कि जब भी किसी को रक्त की जरूरत हो, लोग आगे बढ़कर मदद करें। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती, बल्कि शरीर में नई ऊर्जा आती है। इस दौरान परिजनों और अस्पताल स्टाफ ने बलराम टेपरिया का आभार जताया।
*छत्तीसगढ़ विजन टीवी*
*कमल सिन्हा*
0 Comments