*गोंडवाना समाज समन्वय समिति को गोयल ग्रुप ने दी प्रोजेक्टर व कम्प्यूटर*
दुर्गूकोदल । दुर्गुकोंदल तहसील के ग्राम हाहालद्दी में संचालित गोयल ग्रुप के खदान प्रबंधन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए भानुप्रतापपुर के गोंडवाना भवन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए प्रोजेक्टर एवं कम्प्यूटर की व्यवस्था की। कुछ दिनों पूर्व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता ललित नरेटी द्वारा गोयल ग्रुप के संज्ञान में यह बात लाई गई कि गोंडवाना समाज समन्वय समिति द्वारा नवोदय, एकलव्य, प्रयास, केंद्रीय तथा सैनिक स्कूलों में चयन हेतु आयोजित होने वाली परीक्षाओं के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भानुप्रतापपुर के गोंडवाना भवन में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा करवाई जाती है। परीक्षा की तैयारियां और बेहतर ढंग से करवाई जा सके इसके लिए हमें कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर की आवश्यकता है। इस पर गोयल द्वारा संज्ञान लेते हुए आज गोंडवाना समाज समन्वय समिति को कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर प्रदान किया गया। प्रोजेक्टर एवं कम्प्यूटर मिलने से छात्रों में खासा उत्साह देखा गया।
गोयल ग्रुप के सीनियर मैनेजर रवि तिवारी नें बताया कि उनका संस्थान अपने सामाजिक सरोकारों के लिए सदैव तत्पर रहता है तथा सामाजिक सरोकार का फायदा हर व्यक्ति तक पहुचे इसके लिए प्रयासरत रहता है। शिक्षा मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसे ग्रहण करने में हमारे द्वारा जो भी सहयोग सम्भव होगा उसे पूरा करने का सदैव प्रयास करेंगे। गोंडवाना समाज समन्वय समिति द्वारा गोयल ग्रुप के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गोयल ग्रुप की ओर से रवि तिवारी, बलराम लखेड़ा, योगेश पटेल एवं लोकेश दुग्गा के अलावा ललित नरेटी, अध्यापिका रोजी गावड़े एवं गोंडवाना समाज समन्वय समिति के सचिव कांशी दर्रो, पटेल संघ के अध्यक्ष तिलक दर्रो, बाँसला परगना के प्रमुख लक्खू दर्रो एवं अन्य पदाधिकारी तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 Comments