*पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को पाली नगर वासियों ने दी श्रद्धांजलि,कायराना हरकत पर भारी आक्रोश*
कोरबा पाली शशि मोहन
*कोरबा/पाली:-* कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल के आह्वान पर पाली नगर के नागरिकों ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। साथ ही आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन भी किया गया,यह श्रद्धांजलि सभा नगर के प्रमुख स्थल अटल चौक पर आयोजित की गई, जहाँ मोमबत्तियां जलाकर शहीद हुए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है,घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार से बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाकर हत्या की गई है, वह न केवल अमानवीय है बल्कि देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है।” उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया जाए और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं उपाध्यक्ष लखन प्रजापति,वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह राजपाल,दीपक सोनकर,राममिलन यादव,प्रयाग नारायण शांडिल्य,रमाशंकर जायसवाल,रामविलास जायसवाल, कमल वैष्णव,पुष्पक सिंह,तारकेश्वर पटवा,दीपक शर्मा,मुकेश अग्रवाल,चंद्रशेखर पटेल,राजू अग्रवाल,विशाल मोटवानी,बबलू पटेल,गीता शुक्ला,मुकेश कौशिक,सुनील साहू,नरेंद्र शर्मा,तूफान सिंह राज,समीन पटेल, बंटी जायसवाल, जितेन्द्र माते,बबलू जायसवाल,प्रवीण सिंह,निलेश भावनानी,दीपक डिक्सेना,ऊदल सागर सहित नगर की माताएं,वरिष्ठ जन,नगर के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे।
0 Comments