Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: मुड़पार रेत चोरी मामले के बाद बेलगांव में 400 घन मीटर लगभग मुरूम चोरी का मामला सामने आया हैं,

मुड़पार रेत चोरी मामले के बाद बेलगांव में 400 घन मीटर लगभग मुरूम चोरी का मामला सामने आया हैं,






जिसमें एसडीएम द्वारा कार्यवाही 18/04/2025, को किया गया हैं, एक साल पहले मुड़पार रेत चोरी में नाम सामने आया था वही व्यक्ति लेखराम साहू पिता छबील साहू पूर्व सरपंच बेलगांव ,लेखराम साहू रात अंधेरे में मुरूम रेत चोरी करने वाले सबसे बड़े चोर माफिया के नाम से प्रसिद्ध पहले भी कांग्रेस अपने लेटर पैड में रेत चोरी करने वाले लिख चुका हैं।

कार्यवाही की सूचना किसी के द्वारा लीक हुआ हैं तभी सब गाड़ी मौके में नहीं मिला,आठ हाइवा गाड़ी चल रहा हो वह सिर्फ चैन मशीन पर कार्यवाही किया गया,



आस पास के हर गांव तालाब मिट्टी मुरूम ,गांव के प्रस्ताव के धौंस बताकर लेखराम साहू छबील साहू रात भर मुरूम की चोरी करते रहता हैं।

लेखराम साहू रेत मुरूम चोरी में इतना माहिर हैं,अधिकारी रात में नहीं आते इसलिए पूरी गाड़ी रात भर चलवाई जाती हैं।

सूत्रों के अनुसार सरपंच बेलगांव कौशल के द्वारा पंचायत प्रस्ताव दिया गया था किन्तु परमिशन का इंतजार इन माफियाओं के द्वारा नहीं किया गया।

और खोदाई चालू कर दिया ,जिसमें सरपंच के द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताना एक तरह से सरपंच के मिलीभगत को नकारा नहीं जा सकता ,

पूर्व सरपंच को लाभ पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया ऐसा प्रतीत हो रहा हैं।

क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति को प्रस्ताव देना बताया जा रहा था जब कार्यवाही लेखराम साहू छबील साहू की गाड़ी बताया गया ,

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments