Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: विषय: अंतागढ़-रायपुर ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कोच (डिब्बा) बढ़ाने की माँग

स्थान: दल्लीराजहरा, जिला बालोद

प्रेषक: संजय कुमार


विषय: अंतागढ़-रायपुर ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कोच (डिब्बा) बढ़ाने की माँग



दल्लीराजहरा क्षेत्र के निवासियों एवं नियमित रेल यात्रियों की ओर से एक गंभीर समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ। अंतागढ़ से रायपुर तक प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे चलने वाली यात्री ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। वर्तमान में इस ट्रेन में केवल 7 डिब्बे ही लगाए जाते हैं, जिससे यात्रियों को खचाखच भीड़ में खड़ा रहना पड़ता है, और कई बार उन्हें दरवाजे पर लटककर यात्रा करनी पड़ती है।


यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को भी जन्म देती है। यह समझ से परे है कि जब मालगाड़ियों के लिए रेलवे विभाग लंबी-लंबी ट्रेनें चलाने में सक्षम है, तो आम जनता की सुविधा के लिए कुछ अतिरिक्त कोच क्यों नहीं जोड़े जा सकते?


हमारा स्पष्ट अनुरोध है कि इस मार्ग की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए:


1. सुबह 6 बजे चलने वाली अंतागढ़-रायपुर ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएँ,



2. भीड़-भाड़ के समय में विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाए,



3. रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।




यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन और शासन पर होगी।


आशा है कि आम जनता की इस माँग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments