*जनपद पंचायत कोटा वन मामलों मे सभापति उर्मिला प्रधान ने ली वन अधिकारी कर्मचारीयों की बैठक*
बेलगहना.... जनपद पंचायत कोटा में शुक्रवार को रखी गई बैठक में वन मामलों को लेकर वन समिति सभापति उर्मिला प्रधान ने दिखाए कड़े तेवर, जिसमें वन क्षेत्र में हुए निर्माण कार्यों से लेकर वन विकास संबंधित बातों पर विशेष चर्चा की गई,कुछ मामलों पर वन अधिकारी कर्मचारियों से जवाब चाही गई जिसमें वन अधिकारियों के द्वारा जवाब देने के लिए समय अवधि मांगी गई है ज्ञात हो सभापति उर्मिला प्रधान के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिकारियों से जवाब चाही गई, साथ ही कुरदर से चिखलाडबरी जाने वाले रास्ते की मरम्मत अथवा नवनिर्माण संबंधित बातें भी रखी गई बैठक के दौरान जनपद अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments