Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शराबी शिक्षक की शिकायत: ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा*

 *शराबी शिक्षक की शिकायत: ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा*



दुर्गूकोदल 24 जून 2025

 विकास खंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटगाव के आश्रित ग्राम दोडदे में प्राथमिक शाला दोड़दे के शिक्षक उमेंद बघेल के खिलाफ ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उमेंद बघेल शराब पीकर स्कूल आते हैं और उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब हो जाते हैं। ग्रामीणों ने शिक्षक को हटाने की मांग की है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।

ग्रामीण साला प्रबंधन समिति के सदस्य राजकुमार नेताम, विजय, दया, प्रेमसिंग प्रवेश नेताम,भोजाराज एवं अन्य ग्रामीणों ने  शिकायत की। इस संबंध में खंड शिक्षाअधिकारी एस पी कोसरे ने बताया है कि ग्रामीणों का शिकायत पत्र मिला है जिसे उच्च कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर को उचित कार्यवाही हेतु भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments