बालोद
लोकेशन -
गुण्डरदेही
तारीख 18/07/25
*20 जुलाई को महावृक्षारोपण अभियान के लिए स्थल का निरीक्षण नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा किया गया*
बालोद जिले में 20 जुलाई को होने वाले महा वृक्षारोपण अभियान के तहत आज नगर पंचायत गुण्डरदेही में 10 जगहों जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन, गवर्नमेंट हाई स्कूल,शहीद कौशल महाविद्यालय ,मनीकंचन ,कृष्ण कुंज, बघमरा नदी के किनारे ,जनपद कार्यालय, बी ओ ऑफिस ,ओर अन्य जगहों पर पौधा लगाने हेतु गड्ढा खोदा जा रहा है जिसमें 2000 पौधे लगाए जाएंगे जिसके लिए नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर पंचायत के सभी पार्षद गणों को प्रभारी बनाया गया है आज पूरे नगर पंचायत में वृक्षारोपण के लिए स्थल निरीक्षण करने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन , उपाध्यक्ष विजय सोनकर ,सीएमओ किरण पटेल, इंजीनियर रूपेश राठिया ,सफाई दरोगा मनीष मिश्रा नगर पंचायत के पार्षद गण पोषण निषाद, हरीश निषाद, संतोष नेताम ,लोकेश्वरी शंकर यादव, रामबती सोनकर, हेमंत सोनकर, रुखसाना तिगाला ,सलीम खान ,लता सोनी ,पूजा बिंझेकर ,शैल महोबिया ,फैज बक्श, सेवक महिपाल, रोम लाल यादव और नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने पूरे नगर के लोगों से अपील की है कि आप सब भी 20 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान में अधिक से अधिक शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments