लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद में सहकारिता की नई लहर – सहकार भारती कार्यकर्ता सम्मेलन 20 जुलाई को
बालोद, 19 जुलाई 2025
“बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार” – इसी उद्देश्य को लेकर सहकार भारती के तत्वावधान में सहकार भारती कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 20 जुलाई, रविवार को बालोद में होने जा रहा है।
यह आयोजन समृद्ध भारत की सहकारी सोच को धरातल पर उतारने का प्रयास है, जिसमें प्रदेश और जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज शामिल हो रहे हैं।
📍 स्थान:
सरयू प्रसाद स्टेडियम के पास, सरस्वती शिव मंदिर परिसर, बालोद
🕙 समय: प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 2:30 बजे तक
🌟 मुख्य अतिथि
माननीय श्री विजय शर्मा जी
उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
(गृह, पंचायत विभाग प्रभारी मंत्री)
🎙️ अध्यक्षता
माननीय श्री केदार कश्यप जी
मंत्री – सहकारिता, वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं कौशल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
---
🏛️ विशिष्ट अतिथि मंडल
मान. श्री भोजराज नाग – सांसद, कांकेर लोकसभा
श्रीमती तारणी चंद्राकर – अध्यक्ष, जिला पंचायत, बालोद
श्रीमती प्रतिभा चौधरी – अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बालोद
श्री तोरण साहू – अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, दल्लीराजहरा
मान. कैदारनाथ गुप्ता – अध्यक्ष, अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़
मान. भरत मटियारा – अध्यक्ष, मत्स्य बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन
मान. रूपनारायण सिन्हा – अध्यक्ष, योग आयोग, छत्तीसगढ़ शासन
सुरेश चंद्रवंशी अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद
मान. तोमन साहू – अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ शासन
🔔 कार्यक्रम के आयोजक
राधेश्याम चंद्रवंशी – प्रदेश अध्यक्ष, सहकार भारती
मुरारी लाल चंदन – संयोजक
रूद्रप्रकाश साहू – सह-संयोजक
इस सम्मेलन के माध्यम से सहकारिता को जन-जन तक पहुँचाने, युवाओं को जोड़ने और ग्राम विकास के मूल में संगठन शक्ति को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
💬 आप सादर आमंत्रित हैं – आपकी गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन को सफल बनाएगी।
0 Comments