Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: इतिहास रचने आ रहे हैं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बालोद में होगा अब तक का सबसे बड़ा वृक्षारोपण महाभियान!

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 

8103674307


🌱 इतिहास रचने आ रहे हैं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बालोद में होगा अब तक का सबसे बड़ा वृक्षारोपण महाभियान! 


क्या आपने कभी देखा है धरती को हरियाली का ताज पहनाते हुए?

क्या आप बनना चाहते हैं उस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा, जब एक जिले की मिट्टी में हरियाली की क्रांति जन्म ले?



तो तैयार हो जाइए — क्योंकि 20 जुलाई को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा खुद बालोद की पावन धरती पर उतरेंगे इस हरियाली के महासंग्राम में!


🌳 सुबह 11 बजे, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बनेगा ‘हरित उत्सव’ का मैदान!


जहां हजारों पौधे रोपे जाएंगे, वहीं मंत्री श्री शर्मा की उपस्थिति इस आयोजन को बना देगी ऐतिहासिक और अविस्मरणीय। यह सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, प्रकृति को प्रणाम करने का पर्व होगा!


🔶 कार्यक्रम की झलकियाँ:


🕗 सुबह 8 बजे – कवर्धा से प्रस्थान

🕚 11 बजे – बालोद आगमन और वृक्षारोपण में भागीदारी

🕛 12 बजे – विशेष निजी कार्यक्रम में शामिल

🕧 12:30 बजे – सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात – सीधी बातचीत का सुनहरा मौका!

🕑 2 बजे – सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में विशेष समारोह

🌇 शाम 5 बजे – कबीरधाम जिले के लिए प्रस्थान



---


🗣️ “पेड़ लगाना सिर्फ एक काम नहीं, आने वाली पीढ़ियों को साँस देने का संकल्प है।” – श्री विजय शर्मा


इस दिन सिर्फ पौधे नहीं रोपे जाएंगे — आशाएँ बोई जाएंगी, हरियाली का सपना जगेगा, और छत्तीसगढ़ की पहचान में एक नया पन्ना जोड़ा जाएगा।



🔔 बालोदवासियों! यह मौका बार-बार नहीं आता — आइए, जुड़िए इस हरियाली के यज्ञ में और इतिहास का हिस्सा बनिए!


📸 फोटो खिंचवाने नहीं, भविष्य संवारने आ जाइए!

Post a Comment

0 Comments