राजनांदगांव डोंगरगढ़ केनरा बैंक गरीब किसान को लोन की लालच देकरHSBC इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर लूट रही हैं ।
डोंगरगढ़ केनरा बैंक ब्रांच द्वारा गरीब किसान को अपने पैसे के लिए भटकाया जा रहा हैं।
केनरा बैंक पॉलिसी करने वाले कंपनी से टाईऑफ कर किसान को लोन देने के बहाने से पॉलिसी किया गया हैं।जोकि तीन चार साल बाद बंद हो चुके पॉलिसी को जबरदस्ती ऑटोमैटिक रिनीवल किया जा रहा हैं ,जिसमें गरीब किसान की कोई सहमति भी नहीं लिया जा रहा ,किसी जरूरी काम पढ़ने पर खाते से राशि डालने पर एकमुश्त पेमेंट तीन साल का 60,000रुपए काट लिया जा रहा हैं,किसान को इस तरह अपने उपयोग की राशि वापस पाने के लिए भटकना पड़ रहा हैं,45 दिन में पैसा वापस की बात HSBC लाइफ इंश्योरेंस , राजनांदगांव में बैठी श्रद्धा नाम की इस कंपनी में काम करने वाली महिला के द्वारा बताया गया किंतु ,अभी 45दिनों बाद उनका जवाब आता हैं,अभी आपका पैसा वापस नहीं होगा मै कोई फॉर्मेलिटी फार्म नहीं भरा फिर भी ऑटोमैटिक रिनीवल कर दिया गया हैं,इस तरह एक गरीब किसान के पैसे को लूटने का काम इस इंश्योरेंस कंपनी और केनरा बैंक के द्वारा किया जा रहा है,
अभी वह किसान जीवित हैं उसे अपने ही पैसे के लिए केनरा बैंक दो महीने भटका रही,इस कंपनी की क्या गारंटी की किसान के मृत्यु के बाद उसे पॉलिसी के पैसा उनके परिजन को दिया जाएगा,क्योंकि किसान अभी जीवित हैं,उनको दो महीने से अपने ही पैसे के लिए भटकाया जा रहा हैं,
इस संबंध में जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया वह लीड बैंक मैनेजर से बात कर जल्द पैसा वापसी कराने के बात कही किंतु उस गरीब किसान को अभी तक पैसा वापस नहीं मिला हैं।
इस तरह कितने किसान को लूटा गया होगा उसकी जानकारी आम जनता को दिया जाए जिससे लोगों में जागरूक हो और इस इंश्योरेंस कंपनी और केनरा बैंक द्वारा जिसने इन्हें टाईऑफ किया हैं,इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाए,
किसानों को लोन देने के बहाने पॉलिसी कर धोखाधड़ी कर गरीब किसान लुटा जा रहा हैं।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments