लोकेशन जिला – बालोद (छत्तीसगढ़)
संजय कुमार
तिथि – 19 जुलाई 2025
पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर भागने की फिराक में था आरोपी — बालोद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार!
बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। ग्राम साल्हेटोला में घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि हमले के बाद उसकी आंतें तक बाहर आ गईं।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल, बालोद से बालोद पुलिस को घायल महिला श्रीमती त्रिवेणी साहू की गंभीर स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल जांच के आदेश दिए गए, और पूरी पुलिस टीम हरकत में आ गई।
📌 घटनाक्रम का विवरण
दिनांक 16 जुलाई 2025 को थाना बालोद क्षेत्रांतर्गत ग्राम साल्हेटोला में निवासरत श्रीमती त्रिवेणी साहू पर उनके पति लीलाधर साहू (निवासी – हीरापुर, थाना बालोद) ने घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। वारदात में महिला की नाभि के नीचे गंभीर घाव बना, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई थी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और पुलिस को चकमा देकर भागने की योजना बना रहा था। लेकिन…
🚨 ...पुलिस की तत्परता ने बचाई जान और दिलाया न्याय!
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश राठौर एवं थाना प्रभारी बालोद उपनिरीक्षक कमला यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल के सहयोग से सूचना नेटवर्क को सक्रिय करते हुए घेराबंदी की गई, और पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को भागने से पहले ही धरदबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, और पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया। आरोपी को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
✅ कड़ी कार्यवाही, चौकस निगरानी – बालोद पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
इस सफल कार्रवाई में थाना बालोद एवं साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट कार्य किया। टीम में शामिल रहे –
प्र.आर. दूर्योधन यादव
सउनि धरम भुआर्य
प्र.आर. 1630 भुनेष्वर मरकाम
प्र.आर. रूमलाल चुरेन्द्र
आरक्षक राहुल मनहरे, आकाश दुबे, विपिन, भोप, पुरन, गुलझारी और मिथलेश यादव
🧾 नाम आरोपी:
लीलाधर साहू, पिता – केवलराम साहू
निवासी – हीरापुर, थाना बालोद, जिला बालोद (छत्तीसगढ़)
💬 बालोद पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Comments