बालोद
लोकेशन -सांकरी
तारीख 29/07/25
अभिभावक विद्यालय उत्सवपारा सांकरी में पालक शिक्षक बैठक व जन संवाद संपन्न
कल दिनांक 27.07.2025 को अभिभावक विद्यालय उत्सवपारा साकरी मे PTM व जनसंवाद कार्यक्रम, अभिभावको, अध्यापिकाओं और ग्राम विकास समिति के सदस्यो के साथ संपन्न हुआ । जिसमें उत्सवपारा सांकरी से अजय भाई जी, हरीश भाई जी, के.के .भाई जी,लोकेश भाई जी,रवि भाई जी,गुरुप्रसाद बाबा जी, गौरी दीदी जी व सभी अध्यापिका जी के साथ ही अभिभावक एवं ग्राम विकास समिति के सदस्य सहित लगभग 43 लोग उपस्थित थे । अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों की अब तक की उपलब्धि को बहुत सार्थक बताते हुए अभिभावक विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास की सराहना की तथा कुछ अपेक्षाएं व्यक्त की। जन प्रतिनिधियों व ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ जनसंवाद में अभ्युदय संस्थान अछोटी (दुर्ग) के डॉ संकेत ठाकुर भाई जी ने आसपास के ग्राम के शासकीय शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने तथा विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों की शिक्षा देने के संबंध में लक्ष्य रिसर्च फेलोशिप प्रारंभ करने की व्यवस्था उपलब्ध कराने का तथा प्रतिमाह PTM आयोजित किए जाने पर प्रस्ताव रखा, जिसे सबने अच्छा बताते हुए पंचायतों से इसका अनुमोदन करवाए जाने प्रस्ताव दिया। कुल मिलाकर आज का कार्यक्रम बहुत सफल रहा ।
श्रद्धेय ए नागराज बाबाजी के साथ ही हम सभी परिवारो के साथ अमूल्य समय देने के लिए संकेत भाईजी के परिवार के प्रति कृतज्ञता ।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
9691605512
0 Comments