गुण्डरदेही
तारीख 16/07/25
छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिजली न्याय आंदोलन के तहत राज्य के भाजपा सरकार द्वारा डेढ़ साल में चौथी बार फिर आमजनता के जेब में डाका डालते हुए बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 20 पैसे एवं कृषि पंप में 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है,जिसके विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही द्वारा कल दिनांक 17/07/2025 दिन गुरुवार को समय प्रातः11 बजे छ ग राज्य विद्युत वितरण कं लिमि. के सहायक अभियंता कार्यालय(पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास चैनगंज)का घेराव कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा जाएगा!आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के अध्यक्ष श्री चंद्रेश हिरवानी जी उपस्थित रहेंगे!*
अतःगुंडरदेही ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण,ब्लाक में निवासरत जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के समस्त पदाधिकारीगण,युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,सेवादल,पिछड़ा वर्ग /अ जा/अल्पसंख्यक विभाग/आदिवासी कांग्रेस एवं समस्त विभाग/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, समस्त जोन, सेक्टर एवं बूथ के सम्माननीय अध्यक्षगण,नगरीय निकाय के निर्वाचित पार्षद, त्रिस्तरीय पंचायतीराज के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे,विनीत भोजराज साहूअध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments