Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: शिक्षा के मंदिर में 'सोमरस' की गंगा, प्रधानपाठक जी हुए 'टल्ली': खैरागढ़ में ज्ञान का 'घूँट' और बच्चों का भविष्य अधर में'!

* शिक्षा के मंदिर में 'सोमरस' की गंगा, प्रधानपाठक जी हुए 'टल्ली': खैरागढ़ में ज्ञान का 'घूँट' और बच्चों का भविष्य अधर में'!


**00 बीईओ ने की कार्रवाई, डीईओ बोले– मुझे जानकारी नहीं दी गई**


संवाददाता - मंदीप सिंह चौरे 

स्थान - खैरागढ़ 


खैरागढ़: छत्तीसगढ़ का खैरागढ़, जो अपनी कला और संगीत के लिए जाना जाता है, अब एक नए 'स्वर' में चर्चा का विषय बन गया है। इस बार सुर लगे हैं शिक्षा के मंदिर में, वो भी 'सोमरस' के। जी हाँ, शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ ग्राम देवरी के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक रेशमलाल बेरवंशी महोदय को विद्यालय समय के दौरान ही 'नशे की धुन' में धुत्त पाया गया। लगता है, बच्चों को वर्णमाला सिखाते-सिखाते, प्रधानपाठक जी खुद 'वर्नियर कैलिपर' से बोतल का नाप लेने में व्यस्त थे!





### **प्रधानपाठक जी का 'शैक्षणिक' प्रदर्शन और 112 का 'आपातकालीन' आगमन**


लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, मंगलवार को यह 'पवित्र' मामला प्रकाश में आया। ग्राम सरपंच तेजराम वर्मा, जो शायद गाँव के बच्चों के भविष्य को लेकर कुछ ज्यादा ही 'चिंतित' थे, उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नीलम राजपूत और सीधे 'डायल 112' को सूचना दे डाली। अब जब सीधे 112 बुलाई गई है, तो समझा जा सकता है कि प्रधानपाठक जी का 'ज्ञान का स्तर' कितना 'ऊँचा' उठ चुका था!


बीईओ महोदया के निर्देश पर एक 'विशेष निरीक्षण दल' ने 112 टीम के सहयोग से प्रधानपाठक जी को स्कूल से हिरासत में लिया। जाहिर है, अब शिक्षा विभाग 'वैज्ञानिक' तरीके से यह पता लगाएगा कि गुरुजी नशे में थे या किसी 'आध्यात्मिक यात्रा' पर निकले थे। देर शाम सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिससे यह 'स्पष्ट' हो सके कि शिक्षक 'नशे' में थे या केवल 'अत्यधिक प्रसन्नता' में!


### **बीईओ की 'चुप्पी' और डीईओ की 'अनभिज्ञता': शिक्षा विभाग में 'सब ठीक है' का भ्रम**


जब बीईओ नीलम राजपूत जी से इस 'संवेदनशील' मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने बड़े 'गहराई' से कहा कि वे 'संवैधानिक स्थिति' के कारण सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कह सकतीं। लगता है, उनकी 'संवैधानिक स्थिति' में 'पारदर्शिता' और 'जवाबदेही' शामिल नहीं है।


और तो और, इस पूरे 'शिक्षा क्रांति' के घटनाक्रम की सबसे 'हैरान' करने वाली बात यह रही कि जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी महोदय को पूरे दिन चले इस 'ज्ञान-विज्ञान' की गाथा की कोई जानकारी ही नहीं दी गई। उन्होंने बड़े भोलेपन से कहा, "मामले की जानकारी मंगवाई जा रही है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।" लगता है डीईओ साहब अभी भी 'नियमों की किताब' में 'सोमरस' वाला अध्याय ढूंढ रहे हैं।


### **ग्रामीणों का 'नशे' में रोष, बच्चों का 'भविष्य' अधर में**


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ एक ओर सरकार 'शिक्षण गुणवत्ता' को सुधारने में 'करोड़ों' खर्च कर रही है, वहीं ऐसे 'शिक्षक' स्कूल को 'नशे का अड्डा' बना रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे 'अनुशासनहीन' शिक्षक पर 'सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई' की जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था की 'गरिमा' बनी रहे। उनकी मांग जायज है, आखिर कब तक बच्चों को 'अल्कोहल' का पाठ पढ़ाया जाएगा?


यह मामला न केवल एक शिक्षक की 'खुल्लम-खुल्ला लापरवाही' का है, बल्कि यह 'प्रशासनिक समन्वय' की 'कमी' और 'जिम्मेदारी' की 'सतही समझ' को भी उजागर करता है। सवाल यह है कि क्या केवल 'निलंबन' पर्याप्त होगा, या फिर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस 'शराबी गुरुजी' को एक 'दृढ़ अनुशासनात्मक उदाहरण' बनाकर पेश किया जाएगा, जिससे भविष्य में कोई और 'ज्ञान का पुजारी' 'सोमरस' में न डूबे? या फिर यह भी बस 'जांच' और 'जांच' में ही सिमट कर रह जाएगा?


---

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे